नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से ईडी आज भी पूछताछ करेगी. पैगंबर मोहम्मद लेकर विवादित बयान के बाद मचे घमासान के बीच बांग्लादेश ने इसे भारत का आंतरिक मामला बताया है. वहीं, भीषण गर्मी के बीच राजस्थान के बाड़मेर में भारी बारिश हुई है. जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है.
1- नेशनल हेराल्ड केस: राहुल गांधी ने ED की पूछताछ में कई सवालों के जवाब बदले, आज फिर पूछताछ
कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सोमवार को ईडी ने नेशनल हेराल्ड केस में करीब साढ़े आठ घंटे तक पूछताछ की. जानकारी के मुताबिक पूछताछ के दौरान ईडी के कई सवालों के जवाब राहुल नहीं दे पाए. इसके अलावा कई सवालों के जवाब देने के बाद उसमें बदलाव भी किए. राहुल गांधी को मंगलवार को सुबह 11 बजे फिर से ईडी के सामने पेश होना है.
2- पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवाद पर भारत को मिला बांग्लादेश का साथ, कहा- यह आंतरिक मामला
पैगंबर मोहम्मद को लेकर चल रहे विवाद को बांग्लादेश ने भारत का आंतरिक मामला बताया. बांग्लादेश के मंत्री ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद को लेकर टिप्पणी करने के बाद शुरू हुआ विवाद भारत का आंतरिक मामला है. उन्होंने कहा, अन्य मुस्लिम देशों की तरह बांग्लादेश में यह ध्यान खींचने वाला मामला नहीं है. इतना ही नहीं बांग्लादेश के मंत्री ने उन आरोपों को भी खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि बांग्लादेश की सरकार ने इस मुद्दे पर समझौता कर लिया है.
3- भीषण गर्मी के बीच राजस्थान के बाड़मेर में भारी बारिश, बह गईं गाड़ियां-टूट गईं सड़कें
राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच सोमवार को प्री मॉनसून ने दस्तक दे दिया है. राजस्थान के बाड़मेर में करीब छह घंटे तक मॉनसून की पहली बारिश होती रही. पानी इतना गिरा कि हालात बिगड़ गए. सड़कों पर जलभराव हो गया, कई घरों-दुकानों में पानी घुस गया, कई गाड़ियां बह गईं, कई गांव का संपर्क मुख्य मार्ग से टूट गया है.
4- J-K: सुरक्षाबल को बड़ी कामयाबी, अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने आए 2 पाकिस्तानी आतंकी ढेर
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने आए आतंकियों को मौत के घाट सुला दिया गया है. ये एनकाउंटर श्रीनगर के बेमिना इलाके में हुआ. एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हुआ. एनकाउंटर में कुल तीन आतंकी मारे गए हैं, इसमें लश्कर ए तैयबा के दो आतंकवादी भी शामिल हैं.
5- बीजेपी MLA शलभ मणि त्रिपाठी समेत 10 के खिलाफ डकैती, जानलेवा हमले का केस दर्ज
यूपी के देवरिया से विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी और संजय केडिया सहित दस लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सोमवार को केस दर्ज कर लिया है. विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान से पहले देवरिया विधानसभा क्षेत्र के कर्माजीतपुर गांव में 2 मार्च की रात को पैसे बांटने के आरोप-प्रत्यारोप को लेकर बीजेपी समर्थकों और सपा समर्थकों में जमकर मारपीट हुई थी.
aajtak.in