एमपी में कांग्रेस ने गरीब परिवारों को 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने का वादा किया है. इस पर पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने कहा कि कांग्रेस इस तरह की घोषणाएं करेगी क्योंकि वह सरकार में नहीं है. वे सत्ता में आने के लिए ऐसा कहेंगे. इंद्रेश कुमार ने लव जिहाद पर कहा कि आज प्रेम के नाम पर वासना का व्यापार चल रहा है. प्रेम को धूमिल किया जा रहा है. बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है. इससे पहले जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने एक बार फिर से साफ कर दिया कि नीतीश कुमार पीएम पद के दावेदार नहीं होंगे. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच छिड़ी रार पर एक बार फिर बीजेपी ने चुटकी ली है. उत्तर भारत में सूरज की तपिश और गर्मी का कहर जारी है. वहीं, दक्षिण पश्चिम मॉनसून केरल और तमिलनाडु के बाद अब पश्चिम बंगाल में भी दस्तक दे चुका है.
1- '500 रुपये में कागज का सिलेंडर भी नहीं आता', एमपी में कांग्रेस के वादे पर केंद्रीय मंत्री का तंज
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने का वादा किया है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली ने रविवार को कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इस कीमत पर 'कागज का सिलेंडर' भी उपलब्ध नहीं कराया जा सकता है. वह खरगोन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
2- 'पहचान छिपाकर प्रेम फ्रॉड है...', जानिए लव जिहाद पर क्या बोले RSS के इंद्रेश कुमार
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ पदाधिकारी इंद्रेश कुमार ने लव जिहाद के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि आज प्रेम के नाम पर वासना का व्यापार चल रहा है. प्रेम को धूमिल किया जा रहा है. प्यार के नाम पर हत्या और धर्मांतरण हो रहा है और लोगों ने इसे लव जिहाद बताया है. हम प्यार के नाम पर धोखाधड़ी और हिंसा की निंदा करते हैं.
3- JDU कार्यकर्ताओं ने लगाए 'नीतीश फॉर PM', के नारे, तेजस्वी बोले- 'ना किसी को PM बनना है ना CM'
बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है. इससे पहले जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने एक बार फिर से साफ कर दिया कि नीतीश कुमार पीएम पद के दावेदार नहीं होंगे. इस बयान के बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि ना किसी को पीएम बनना है और ना किसी को सीएम बनना है. हम लोगों का एक मात्र लक्ष्य है कि जो लोग देश का संविधान बदलना चाहते हैं, इतिहास बदलना चाहते हैं दंगा-फसाद करना चाहते हैं, उसके खिलाफ हमें अपनी लड़ाई जारी रखनी है.
4- राजस्थान: भगवान राम और भरत का उदाहरण देकर वसुंधरा ने पायलट और गहलोत पर किया हमला
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच छिड़ी रार पर एक बार फिर बीजेपी ने चुटकी ली है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने गहलोत पर निशाना साधा और कहा कि आज राजस्थान में दो लोगों में सिंहासन के लिए जो संघर्ष हो रहा है, वह देखिए. कुर्सी के लिए किस तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं.
5- प्रचंड गर्मी के साथ-साथ उत्तर भारत में अब धूल भरी आंधी... बारिश के नहीं आसार, बढ़ा मॉनसून का इंतजार
उत्तर भारत में सूरज की तपिश और गर्मी का कहर जारी है. वहीं, दक्षिण पश्चिम मॉनसून केरल और तमिलनाडु के बाद अब पश्चिम बंगाल में भी दस्तक दे चुका है. जिसकी वजह से राज्य के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. हालांकि, मॉनसून का प्रभाव बंगाल के उत्तरी हिस्से तक सीमित रहेगा. राज्य के अन्य हिस्सों को मॉनसून के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है. वहीं, बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी के बीच हीटवेव की स्थिति बनी हुई है.
aajtak.in