आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 11 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है. चार हजार से भी ज्यादा लोगों को धर्मांतरण कराने वाले छांगुर बाबा के काले कारनामों पर नए खुलासे हुए. वहीं, RJD से निष्कासित तेज प्रताव ने नए झंडे के साथ रैली कर बगावती तेवर दिखाए. इन खबरों के अलावा, अमेरिका के न्यू हैम्पशायर में एक संघीय जज ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बर्थराइट सिटीजनशिप आदेश पर रोक लगा दी है. पढ़े शुक्रवार सुबह की 10 बड़ी खबरें.
जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के काले कारनमों की परतें खुलती जा रही है. चार हजार से भी ज्यादा लोगों को धर्मांतरण कराने वाले इस बुजुर्ग पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), एटीएस और आयकर विभाग जैसी शीर्ष जांच एजेंसियों ने एक्शन शुरू कर दिया है.
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से निष्कासित लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बगावती तेवर अख्तियार कर लिए हैं. वह नए अंदाज में महुआ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे और चुनाव का बिगुल फूंक दिया.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को झटका! बर्थराइट सिटीजनशिप आदेश पर जज ने लगाई रोक, कहा- नागरिकता सबसे बड़ा अधिकार
अमेरिका के न्यू हैम्पशायर में एक संघीय जज ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बर्थराइट सिटीजनशिप आदेश पर रोक लगा दी है. बर्थराइट सिटीजनशिप के तहत अमेरिका में जन्म लेने वाले कुछ बच्चों को नागरिकता देने से मना किया गया था.
गुरुग्राम के सेक्टर-57 इलाके से गुरुवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया. स्टेट लेवल टेनिस खिलाड़ी राधिका की उसके ही पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी.
मौसम विभाग ने शुक्रवार को ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. इनके अलावा दिल्ली में भी आज बारिश के साथ आंधी की संभावना है.
भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पहले दिन स्टम्प तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिए.
ट्रंप ने अब कनाडा पर फोड़ा टैरिफ बम... लगाया 35% टैक्स, फेंटानिल और व्यापार घाटे को बताया वजह
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कनाडा से आने वाले उत्पादों पर 35% का आयात शुल्क लगाने की घोषणा की है. ये शुल्क 1 अगस्त 2025 से लागू होगा और अमेरिका में दाखिल होने वाले सभी कनाडाई उत्पादों पर लागू रहेगा.
BCCI ने टीम इंडिया के उप-कप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत की इंजरी को लेकर अपडेट दिया है. बीसीसीआई ने PTI को दिए बयान में कहा, 'ऋषभ पंत को उनकी बाईं हाथ की तर्जनी में चोट लगी है.
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्र संघ से जुड़े छात्रों ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का विरोध किया. उपराष्ट्रपति धनखड़ कैंपस में भारतीय ज्ञान प्रणाली पर आयोजित एक सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए JNU गए थे.
बांग्लादेश में महिला अफसरों को 'सर' कहने की बाध्यता खत्म, शेख हसीना सरकार के नियम को हटाया गया
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने महिला सरकारी अधिकारियों को 'सर' कहने के पुराने नियम को आधिकारिक रूप से रद्द कर दिया है. ये नियम पूर्व PM शेख हसीना के शासनकाल के दौरान लागू किया गया था, जिसके तहत उन्हें और अन्य महिला अधिकारियों को भी ‘सर’ कहकर संबोधित किया जाता था.
aajtak.in