Weather Today: पंजाब-हरियाणा से ओडिशा तक इन राज्यों में आज भी बारिश का अलर्ट, जानें दिल्ली-UP का मौसम

आज (11 जुलाई) ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर तेज बारिश संभव है. आइये जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.

Advertisement
Weather Update Weather Update

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:28 AM IST

मॉनसून अपने अजीब ओ गरीब रंग दिखा रहा है. कुछ राज्यों में आफत की बारिश बरस रही है तो कहीं बारिस तरसा रही है. कृषि पर आधारित ये देश कम बारिश से कई तरह की परेशानियों से जूझ सकता है. वहीं हद से ज्यादा बारिश भी जमीन या फसलों के लिए ठीक साबित नहीं होती. कई राज्य अब भी ऐसे हैं, जिन्हें मूसलाधार बारिश का इंतजार है. वहीं कई बाढ़ और मौसम के कहर से जूझ रहे हैं. आइये जानते हैं, आज कहां-कहां बारिश का अलर्ट है.

Advertisement

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, आज (11 जुलाई) ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर तेज बारिश संभव है. पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, बिहार, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, कोंकण व गोवा, तटीय कर्नाटक और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

वहीं, राजस्थान, गुजरात, पश्चिम मध्य प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की वर्षा की संभावना है. मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अगले 24 घंटों के बाद बारिश की तीव्रता में बढ़ोतरी हो सकती है.

दिल्ली-UP का मौसम

राजधानी दिल्ली में आज बारिश के साथ आंधी की संभावना है. हालांकि इसके बहुत तेज होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने आज दिल्लीवालों के लिए किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है. कुछ ऐसा ही मौसम उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहने वाला है. यहां दिनभर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तथा गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement