Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 11 अगस्त 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

जम्मू कश्मीर के परगल में उरी हमले जैसी साजिश नाकाम हो गई. यहां कुछ आतंकियों ने आर्मी कैंप में घुसने की कोशिश की. इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी फायरिंग की. इसमें दो आतंकी ढेर हो गए. टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उत्तराखंड सरकार ने अपने राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है.

Advertisement
फाइल फोटो (पीटीआई) फाइल फोटो (पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू कश्मीर के परगल में उरी हमले जैसी साजिश नाकाम हो गई. यहां कुछ आतंकियों ने आर्मी कैंप में घुसने की कोशिश की. इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी फायरिंग की. इसमें दो आतंकी ढेर हो गए. टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उत्तराखंड सरकार ने अपने राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. पिछले 15-17 सालों के दौरान बिहार की जीडीपी (Bihar GDP) और बिहार के बजट का साइज करीब 10 गुना हो गया है. यूपी बोर्ड की परीक्षाओं से जुड़ा बड़ा व अहम अपडेट है. हाई स्कूल (10वीं) इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा 27 अगस्त को आयोजित की जाएगी. 

Advertisement

1- जम्मू कश्मीर: उरी जैसी साजिश...Pargal आर्मी कैंप में घुसे दो सुसाइड अटैकर्स ढेर, तीन जवान शहीद

स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू कश्मीर के परगल में उरी हमले जैसी साजिश नाकाम हो गई. यहां कुछ आतंकियों ने आर्मी कैंप में घुसने की कोशिश की. इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी फायरिंग की. इसमें दो आतंकी ढेर हो गए.  राजौरी से परगल कैंप 25 किमी की दूरी पर है. 11 राष्ट्रीय राइफल से मिली जानकारी के मुताबिक, आर्मी कैंप में आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया था. इसमें दोनों आतंकी ढेर हो गए. हालांकि, इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए. अभी सर्च ऑपरेशन जारी है. 

2- Rishabh Pant: ऋषभ पंत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, उत्तराखंड सरकार ने बनाया स्टेट ब्रांड एम्बेसडर

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उत्तराखंड सरकार ने अपने राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.  यही नहीं पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को नई दिल्ली के उत्तराखंड सदन में ऋषभ पंत का सम्मान भी करने जा रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी एक समय में उत्तराखंड के राज्य ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं.

Advertisement

 

3- Bihar Economy: 15 साल में 10 गुना बढ़ा बिहार का बजट, ग्रोथ में मीलों पीछे छूटे कई इंडस्ट्रियल स्टेट

पिछले 15-17 सालों के दौरान बिहार की जीडीपी (Bihar GDP) और बिहार के बजट का साइज करीब 10 गुना हो गया है. इसका श्रेय लगभग 15 साल तक बिहार की सत्ता में रही भाजपा-जदयू गठबंधन (BJP JDU Alliance) के हिस्से जाता है. हालांकि दोनों पार्टियों का यह सालों पुराना गठबंधन अब एक बार फिर से टूट चुका है और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) राजद (RJD) के साथ हाथ मिलाकर नई सरकार का गठन कर चुके हैं.

4- UP Board Exams: यूपी बोर्ड एग्जाम्स पर बड़ा अपडेट, 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा इस दिन होगी आयोजित

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं से जुड़ा बड़ा व अहम अपडेट है. हाई स्कूल (10वीं) इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा 27 अगस्त को आयोजित की जाएगी. पहली पाली में सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक यह परीक्षा आयोजित होगी. वहीं, इंटरमीडिएट (12वीं) कंपार्टमेंट परीक्षा भी 27 अगस्त को होगी, लेकिन यह दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित होगी.

5- '12 घंटे ड्यूटी करने के बाद ये रोटियां, कुत्तों को डाल...' खाने की थाली दिखा फूट-फूटकर रो पड़ा कॉन्स्टेबल

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद की पुलिस मेस में खाने की क्वालिटी को लेकर जब बुधवार को कॉन्स्टेबल मनोज कुमार ने दुखड़ा सुनाया तो वहां मौजूद दूसरे पुलिसवाले भी सन्न रह गए. मनोज ने कहा, 'कोई सुनने वाला नहीं यहां. यहां पर मेरे मां-बाप थोड़े ही हैं. इतने कहने पर मुझे बर्खास्त करने की धमकी दी जा रही है. आप ही कहिए मेरे साथ ज्यादती हो रही है या नहीं. मेरा सभी से विनम्र निवेदन है कि इस पर एक्शन लिया जाए.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement