Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 11 अप्रैल 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 11 अप्रैल, 2025 की खबरें और समाचार: 2008 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को आखिरकार अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है. उसे कल देर रात एनआईए कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां उसे 18 दिनों की एनआईए की कस्टडी में भेज दिया.

Advertisement
एनआईए की स्टडी में तहव्वुर राणा एनआईए की स्टडी में तहव्वुर राणा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST

2008 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को आखिरकार अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है. उसे कल देर रात एनआईए कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां उसे 18 दिनों की एनआईए की कस्टडी में भेज दिया. वहीं, हरियाणा (Haryana) की राज्य सरकार ने पहलवान से नेता बनीं विनेश फोगाट (30) को ओलंपिक रजत पदक विजेता के बराबर इन'आम देने की पेशकश की है, जिसमें उन्हें कई विकल्प दिए गए हैं. विनेश ने कैश प्राइज़ लेने का विकल्प चुना है. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1- तिहाड़ नहीं तो फिर कहां रखा गया है तहव्वुर राणा को? कैसी है सुरक्षा, 18 दिनों में NIA कौन-कौन से राज उगलवाएगी?

एनआईए आज तहव्वुर राणा से सुबह 10 बजे से पूछताछ शुरू करेगी. एनआईए के एसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारी उससे पूछताछ करेंगे. एनआईए के इंटेरोगेशन रूम में सीसीटीवी के सामने राणा से पूछताछ हो सकती है.

2- विनेश फोगाट को मिलेंगे ₹4 करोड़, हरियाणा सरकार ने पुरस्कार के तौर पर दिए थे तीन विकल्प

पहलवान से कांग्रेस विधायक बनीं विनेश फोगाट को 50 किलोग्राम कैटेगरी में गोल्ड मेडल मुकाबले से पहले ज्यादा वजन होने की वजह से 2024 पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित कर दिया गया था.

3- दहेज में पार्टी का टिकट, 50 लाख कैश और एक फ्लैट... मायावती की भतीजी के केस में ससुराल वालों पर क्या-क्या आरोप लगे हैं?

Advertisement

BSP सुप्रीमो मायावती की भतीजी ने अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस से की गई शिकायत में कहा गया है कि ससुरालीजन दहेज में पार्टी का टिकट, 50 लाख रुपये और गाजियाबाद में फ्लैट की मांग कर रहे थे. 

4- बीमारी के बहाने हुई प्यार की शुरुआत, दामाद के साथ पांच दिन उसके ही घर पर अकेले रही थी सास

महिला के पति जितेंद्र ने बताया कि एक मार्च को पत्नी ने कहा कि वह अपने होने वाले दामाद राहुल के घर जा रही हैं क्योंकि वह बीमार है.जितेंद्र को लगा कि पत्नी सिर्फ हालचाल लेने जा रही हैं, लेकिन हकीकत कुछ और ही निकली.वह पांच दिन तक राहुल के घर पर अकेले ही रही. 

5- चीन पर 125 नहीं 145% टैरिफ... ट्रंप प्रशासन ने समझाया कैसे फेंटानिल पर 20% टैरिफ अलग से है

व्हाइट  हाउस ने पुष्टि की कि चीन पर कुल टैरिफ 145 फीसदी है. इसमें फेंटानिल की तस्करी में चीन की कथित भूमिका की वजह से उस पर अतिरिक्त 20 फीसदी टैरिफ भी लगाया गया है. इस पर चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हमारे दरवाजे बातचीत के लिए खुले हैं लेकिन दबाव और धमकी से हम डरने वाले नहीं हैं. 
 

 
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement