Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 10 अक्टूबर 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

Aaj Ki Taza Khabar: टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा का 86 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. यहां उन्हें कुछ दिन पहले उम्र संबंधी दिक्कतों की वजह से भर्ती कराया गया था. वहीं, राजस्थान में कांगो बुखार की एंट्री हुई है. यहां 51 साल की महिला ने दम तोड़ दिया है, जिसके बाद सरकार ने अलर्ट जारी कर कर दिया है.

Advertisement
Ratan Tata (File Photo) Ratan Tata (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा का 86 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. यहां उन्हें कुछ दिन पहले उम्र संबंधी दिक्कतों की वजह से भर्ती कराया गया था. वहीं, राजस्थान में कांगो बुखार की एंट्री हुई है. यहां 51 साल की महिला ने दम तोड़ दिया है, जिसके बाद सरकार ने अलर्ट जारी कर कर दिया है. पढ़ें, गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. नहीं रहे रतन टाटा, 86 साल की उम्र में निधन, सुबह 10 बजे होंगे अंतिम दर्शन

टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा अब नहीं रहे. उनका 86 साल की उम्र में निधन हो गया. रतन टाटा ने बुधवार रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली. यहां उन्हें कुछ दिन पहले उम्र संबंधी दिक्कतों की वजह से भर्ती कराया गया था. बुधवार रात ही उनके पार्थिव शरीर को अस्पताल से घर लाया गया. अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को मुंबई के नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स हॉल में रखा जाएगा. यहां गुरुवार सुबह 10 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे.

2. अपने पीछे इतनी संपत्ति छोड़ गए रतन टाटा, कमाई का बड़ा हिस्सा कर देते थे दान

Tata Group का कारोबार पूरी दुनिया में फैला हुआ है और घर की रसोई से लेकर आसमान में हवाई जहाज तक ये नाम मौजूद है. समूह की 100 से ज्यादा लिस्टेड और अनलिस्टेड कंपनियां हैं और इनका कुल कारोबार करीब 300 अरब डॉलर का है. बात करें दिवंगत रतन टाटा की संपत्ति (Ratan Tata Net Worth) के बारे में, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के 'रतन' अपने पीछे अनुमानित करीब 3800 करोड़ रुपये की दौलत छोड़ गए हैं.

Advertisement

3. प्यार हुआ था... लेकिन अधूरी रह गई प्रेम कहानी, जानिए रतन टाटा ने क्यों नहीं की थी शादी

रतन टाटा ने कभी शादी नहीं की, जीवन भर वे देश की तरक्‍की और दूसरों के बारे में सोचते रहे. वे भारत के लोगों के लिए ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के लोगों के लिए एक मिसाल से कम नहीं थे. उन्‍होंने Tata Group को अपनी सूझबूझ से बुलंदियों पर पहुंचाया और आज भी टाटा ग्रुप भारत की सबसे ज्‍यादा कंपनियों वाला ग्रुप है. रतन टाटा की शादी नहीं हुई थी, लेकिन उनकी भी एक प्रेम कहानी रही थी, लेकिन ये प्‍यार अधूरा रह गया. Ratan Tata को एक कंपनी में काम करने के दौरान लॉस एंजिल्स में प्यार हुआ था.

4. राजस्थान में कांगो बुखार की एंट्री... 51 साल की महिला ने तोड़ा दम, सरकार ने जारी किया अलर्ट

राजस्थान में कांगो बुखार (Congo fever) का मामला सामने आने के बाद सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है. यहां जोधपुर की 51 वर्षीय महिला की इस बीमारी से मौत हो गई. सरकार ने राज्यभर में रोकथाम और बचाव के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्र में त्वरित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

Advertisement

5. बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के जींस–टी शर्ट पहनने पर रोक, Reels बनाने पर भी लगी पाबंदी

बिहार के शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी स्कूलों के लिए ड्रेस कोड जारी किया है और शिक्षकों के जींस-टी-शर्ट पहनने पर रोक लगा दी है. विभाग के निर्देशानुसार अब सरकारी स्कूलों में शिक्षक फॉर्मल ड्रेस में आएंगे.बुधवार को शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया गया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement