टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा का 86 साल की उम्र में बुधवार रात को निधन हो गया. उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनका पार्थिव शरीर मुंबई के NCPA ग्राउंड में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया, जहां भारी तादाद में लोग उन्हें श्रद्धांजलि दी. नेताओं से लेकर अभिनेता, खिलाड़ी और आम लोगों तक उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. उद्धव ठाकरे, शरद पवार, सुप्रिया सुले, राज ठाकरे से लेकर कुमार मंगलम बिड़ला और रवि शास्त्री ने एनसीपीए ग्राउंड पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. अब रतन टाटा पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. वर्ली के श्मशान पर अंतिम संस्कार किया गया है.
मशहूर बिजनेसमैन रतन टाटा का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के वर्ली श्मशान पर किया गया.
मुंबई के NCPA ग्राउंड में अंतिम दर्शन के बाद रतन टाटा के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट ले जाया जा रहा है. मुंबई के वर्ली स्थित श्मशान घाट पर कुछ देर बाद उनका अंतिम संस्कार होगा.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर हुड्डा ने मशहूर उद्योगपति रतन टाटा को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा कि मैं उनसे कई बार मिला. देश में उनका अपना स्थान था. वह देश के उद्योग जगत के स्तंभ थे. उनके जाने से जो जगह खाली हुई है, उसे भर पाना असंभव है.
रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि वह हमेशा राष्ट्र के बारे में बात करते थे. उन्होंने भारत को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई. एक उद्योगपति के रूप में उनके पास एक महान दृष्टिकोण था...जब मैंने उनसे तिरुपति में कैंसर अस्पताल खोलने का अनुरोध किया तो उन्होंने अस्पताल खोला... हमने एक महान व्यक्ति खो दिया है, लेकिन उनके विचार हमेशा रहेंगे.''
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी के साथ रतन टाटा के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
मुंबई के NCPA ग्राउंड में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी.
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रह चुके रवि शास्त्री ने भी मुंबई में रतन टाटा के अंतिम दर्शन किए.
शिवसेना (UBT) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बेटे आदित्य ठाकरे, पार्टी नेता अनिल देसाई और अरविंद सावंत के साथ रतन टाटा के अंतिम दर्शन किए.
रिलायंस रिटेल वेंचर्स की कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल भी रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने NCPA ग्राउंड पहुंचे.
टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा के निधन के बाद उनका नाम देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न के लिये प्रस्तावित कर दिया गया है. महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने आज कैबिनेट बैठक में इस पर चर्चा की कि रतन टाटा का नाम भारत रत्न पुरस्कार के लिए प्रस्तावित किया जाना चाहिए और बाद में यह पारित भी किया गया. कैबिनेट बैठक के दौरान रतन टाटा की याद में शोक प्रस्ताव भी पारित किया गया.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने रतन टाटा के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मेरी उनसे आखिरी बात इसी साल फरवरी में हुई थी, जब उन्होंने मुझे भारत रत्न मिलने पर बधाई दी थी. उनकी गर्मजोशी, उदारता और दयालुता हमेशा याद रहेगी.
टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा के निधन के बाद उनका नाम देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न के लिये प्रस्तावित कर दिया गया है. महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने गुरुवार को यह फैसला लिया है. दरअसल, आज महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें इस बात पर चर्चा हुई कि दिग्गज कारोबारी रतन टाटा का नाम भारत रत्न पुरस्कार के लिए प्रस्तावित किया जाना चाहिये और बाद में यह प्रस्तावित भी किया गया. कैबिनेट बैठक के दौरान रतन टाटा की याद में शोक प्रस्ताव भी पारित किया गया.
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि मैं यहां उन्हें श्रद्धांजलि देने आया था. रतन टाटा दूरदर्शी थे और कॉरपोरेट गवर्नेंस के एथिक्स में विश्वास करते थे. वह देश के बेटे थे. उनका निधन देश के लिए बड़ा नुकसान है. जब भी आधुनिक भारत का आर्थिक इतिहास लिखा जाएगा तो उनकी उपलब्धियों का जिक्र जरूर होगा.
रतन टाटा के पार्थिव शरीर को वर्ली के पारसी श्मशान भूमि लाया जाएगा. सबसे पहले पार्थिव शरीर को प्रेयर हॉल में रखा जाएगा. हॉल में करीब 200 लोग मौजूद रह सकते हैं. प्रार्थना लगभग 45 मिनट तक होगी. प्रार्थना हॉल में पारसी रीति से ‘गेह-सारनू’ पढ़ा जाएगा. रतन टाटा के पार्थिव शरीर मुंह पर एक कपड़े का टुकड़ा रख कर ‘अहनावेति’ का पहला पूरा अध्याय पढ़ा जाएगा. ये दरअसल शांति प्रार्थना की एक प्रक्रिया है. प्रेयर प्रक्रिया पूरा होने के बाद पार्थिव शरीर को इलेक्ट्रिक अग्निदाह में रखा जाएगा और इस तरह अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी होगी.
रतन टाटा के निधन से देशभर में मायूसी छाई हुई है. रतन टाटा को याद करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भावुक हो गए. उन्होंने रतन टाटा से जुड़ा एक वाकया याद करते हुए कहा कि एक बार वह मुंबई में ब्रेकफास्ट के लिए हमारे घर आए थे. हमने उन्हें ब्रेकफास्ट में इडली, सांभर और डोसा परोसा. उन्होंने खुशी-खुशी उसे खाया. इस बेहद सादे ब्रेकफास्ट की उन्होंने दिल खोलकर तारीफ की थी. जिसने खाना परोसा था, उन्होंने दिल खोलकर उसकी तारीफ की. जब वह ब्रेकफास्ट के बाद जाने लगे तो उन्होंने बड़े प्यार से मेरी पत्नी से पूछा क्या आप मेरे साथ तस्वीर लेना चाहोगी? दरअसल हम उनके साथ तस्वीर लेना चाहते थे लेकिन हम हिचक रहे थे. लेकिन उन्होंने खुद ही इसकी पहल कर दी. इस तरह ये छोटी-छोटी चीजों ने उन्हें रतन टाटा बनाया. वह रतन टाटा जिन्हें देश के 140 करोड़ लोगों ने प्यार किया.
एनसीपी (SCP) चीफ शरद पवार और सुप्रिया सुले ने भी NCPA ग्राउंड पहुंचकर रतन टाटा के अंतिम दर्शन किए.
आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने NCPA ग्राउंड पहुंचकर रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी.
भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने रतन टाटा के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि भारत और दुनिया ने एक दिलदार शख्स को खो दिया है. जब मुझे भारत में अमेरिकी राजदूत चुना गया था तो भारत से रतन टाटा ने ही सबसे पहले मुझे बधाई दी थी. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफोर्निया के बोर्ड के सदस्य के तौर पर मेरे होमटाउन के लिए बहुत काम किया. उन्होंने इस दुनिया के लिए बहुत काम किया है.
मुंबई के NCPA ग्राउंड में बड़ी संख्या में लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने NCPA ग्राउंड पहुंचकर रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी.
मुंबई के NCPA ग्राउंड में रतन टाटा के अंतिम दर्शन किए जा रहे हैं. लोग यहां पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने रतन टाटा के निधन पर कहा कि उद्योग जगत के अनमोल रत्न रतन टाटा के निधन की खबर से दुखी हूं. बिजनेस और सामाजिक कार्यों में उनका दूरदर्शी नेतृत्व भारत के बाहर भी बहुत प्रभावकारी और प्रेरणादायक रहा है, इससे बहुत लोगों को प्रेरणा मिली.
तिरंगे में लिपटे उद्योगपति रतन टाटा के पार्थिव शरीर को नरीमन प्वॉइन्ट के NCPA ग्राउंड लाया गया है. यहां पर लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे.
रतन टाटा के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए कोलाबा स्थित उनके आवास से NCPA ग्राउंड ले जाया जा रहा है.
शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) ने दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा के लिए भारत रत्न की मांग की है. पार्टी नेता राहुल कनाल ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को चिट्ठी लिखकर भारत रत्न के लिए रतन टाटा का नाम केंद्र सरकार को भेजने का आग्रह किया है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्योगपति एवं टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा जी का निधन दुखद है. उन्होंने अपनी दूरदर्शिता, सहजता और सादगी भरे जीवन से सबको प्रेरित किया. उन्होंने अपने कार्यों से देश की अर्थव्यवस्था में अपना सराहनीय योगदान दिया. रतन टाटा जी के निधन से उद्योग जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना है.
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर उद्योगपति रतन टाटा के अंतिम दर्शन के लिए कोलाबा स्थित उनके आवास पर पहुंचे.
मशहूर उद्योगपति रतन टाटा को आज अंतिम विदाई दी जाएगी. कोलाबा में उनके आवास के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. थोड़ी देर में उनके पार्थिव शरीर को NCPA ले जाया जाएगा, जहां लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे.
रतन टाटा के अंतिम दर्शन की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. उनके पार्थिव शरीर को NCPA ग्राउंड में रखा जाएगा. इसके लिए मरीन ड्राइव रोड को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
रतन टाटा के निधन पर उद्योगपति निरंजन हीरानंदानी ने कहा कि वह एक महान शख्सियत थे. वह मानवीय संवेदनाओं से भरे हुए विनम्र शख्स थे. कामयाब उद्योगपति होने के साथ-साथ उनकी बहुत ही सरलता और विनम्रता से अपना जीवन जीया. वह युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत थे. हम सब उनके जीवन से बहुत कुछ सीख सकते हैं. उन्होंने जितनी सरलता से अपना जीवन जीया है, वह उन्हें औरों से अलग बनाता है. मेरा अपना अजीज दोस्त खो दिया है और इस देश ने एक बेहतरीन शख्स को खो दिया है.
(इनपुट: राहुल कंवल)
रतन टाटा के निधन पर महाराष्ट्र में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है. सभी सरकारी इमारतों पर लगे राष्ट्रध्वज को आधा झुका दिया जाएगा. आज होने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया या है. राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा.
रतन टाटा के पार्थिव शरीर को नरीमन प्वॉइंट स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स हॉल (NCPA) लाया जाएगा. यहां सुबह दस बजे से लोग उनका अंतिम दर्शन कर सकेंगे. इसे लेकर NCPA पर तैयारियां की जा रही हैं.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भारत सरकार की ओर से रतन टाटा के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
रतन टाटा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके भाई नोएल टाटा से बात कर संवेदना व्यक्त की. नोएल टाटा दरअसल रतन टाटा के पिता नवल और उनकी दूसरी पत्नी सिमोन के बेटे हैं.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रतन टाटा के निधन को एक युग का अंत बताया है. उन्होंने कहा कि रतन टाटा भारतीय इंडस्ट्री के आधुनिकीकरण और वैश्विकरण से जुड़े हुए थे. कई मौकों पर मुझे उनसे मिलने का सौभाग्य मिला. मैं पूरे देश के साथ मिलकर उनके निधन पर संवेदना व्यक्त करता हूं.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रतन टाटा के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उनका निधन टाटा ग्रुप के लिए ही नहीं बल्कि हर भारतीय के लिए एक बड़ी क्षति है. यह भारत और भारतीय उद्योग जगत के लिए निराशा से भरा दिन है. निजी स्तर पर रतन टाटा के जाने से हमने एक प्यारा दोस्त खो दिया है. वह दूरदर्शी उद्योगपति थे, जो हमेशा समाज के लिए कुछ बेहतर करने के लिए तैयार रहते थे.
मशहूर उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए महाराष्ट्र और झारखंड सरकार ने गुरुवार को एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रतन टाटा के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि झारखंड जैसे देश के पिछड़े राज्य को विश्व में पहचान दिलाने वाले टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन एवं पद्म विभूषण रतन टाटा जी के देहावसान पर एकदिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की जाती है.
रतन टाटा के निधन पर मुंबई पुलिस के दक्षिण क्षेत्र के अतिरिक्त आयुक्त अभिनव देशमुख ने कहा कि रतन टाटा जी के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक मुंबई के नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स हॉल (NCPA) में रखा जा रहा है. पुलिस की ओर से सुरक्षा का पूरा बंदोबस्त रहेगा.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रतन टाट ने रतन टाटा के निधन पर कहा कि देश का अनमोल रत्न खो गया है. रतनजी टाटा नैतिकता और उद्यमशीलता के अपूर्व और आदर्श संगम थे. लगभग 150 वर्षों की उत्कृष्टता और अखंडता की परंपरा वाले टाटा ग्रुप की कमान सफलतापूर्वक संभालने वाले रतनजी टाटा एक जीवित किवंदती थी. उन्होंने समय-समय पर जिस निर्णय क्षमता और मानसिक दृढ़ता का परिचय दिया,उससे टाटा समूह एक अलग औद्योगिक ऊंचाइयों पर पहुंचा.मैं,उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. स्व.रतनजी टाटा का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
रतन टाटा के परिवार की ओर से एक बयान में कहा गया कि हम श्री रतन एन टाटा को बहुत ही गहरे दुख के साथ अंतिम विदाई दे रहे हैं. रतन एन टाटा के पार्थिव शरीर को गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024 को सुबह 10:30 बजे एनसीपीए लॉन, नरीमन पॉइंट, मुंबई ले जाया जाएगा, ताकि आम लोग दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दे सकें. हम आम लोगों से अनुरोध करेंगे कि वे गेट 3 से एनसीपीए लॉन में प्रवेश करें और गेट 2 से बाहर निकलें. परिसर में पार्किंग की सुविधा नहीं होगी. दोपहर 3.30 बजे पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा.
संगीतकार एआर रहमान ने ट्वीट किया, कुछ प्रतीक जीवित पाठ्यपुस्तकें हैं, जो हमें नेतृत्व, सफलता और विरासत के बारे में सिखाते हैं. असाधारण होते हुए भी मानवीय और सुलभ, वे हमें प्रेरित करते हैं और मार्गदर्शन करते हैं. भारत ने एक सच्चा बेटा और चैंपियन खो दिया है.
एक्टर सलमान खान ने रतन टाटा के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा, 'श्री रतन टाटा के निधन से गहरा दुख हुआ.'
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट किया, 'आपने अपनी दयालुता के माध्यम से लाखों लोगों के जीवन को छुआ है. नेतृत्व और उदारता की आपकी विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. आपने हमारे देश के लिए जो कुछ भी किया, उसके लिए आपके बेजोड़ जुनून और समर्पण के लिए धन्यवाद. आप हम सभी के लिए प्रेरणा रहे हैं और आपको बहुत याद किया जाएगा, सर रतन टाटा.'
रतन टाटा के पार्थिव शरीर के लिए पोर्टेबल कोल्ड स्टोरेज शवालय (morgue) की व्यवस्था की गई है. आज शाम 4 बजे तक नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) में लोगों को उनके अंतिम दर्शन के लिए लाया जाएगा. आज दिन में कई उद्योगपति, व्यवसायी, एक्टर और राजनेता उनके घर पर जा सकते हैं.
रतन टाटा के पार्थिव शरीर को कोलाबा स्थित उनके घर ले जाया गया है और परिवार के सदस्य भी अस्पताल से चले गए हैं. विशेष सीपी देवेन भारती व्यक्तिगत रूप से परिवार के सदस्यों के साथ काफिले और एम्बुलेंस के साथ गए हैं. उनके पार्थिव शरीर को वर्ली श्मशान घाट ले जाया जाएगा. ये वही जगह है जहां साइरस मिस्त्री का अंतिम संस्कार किया गया था.
उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'रतन टाटा जी बहुत ही सफल उद्योगपति तो थे ही लेकिन उससे भी बड़े व्यक्ति के रूप में हम उन्हें देखते हैं. उन्होंने देश और समाज के लिए काम किया है. उन्होंने केवल सफल उद्योग नहीं बल्कि एक ऐसा ब्रांड खड़ा किया जिसने हमारे देश को एक वैश्विक पहचान दी... देश के लिए ये बहुत बड़ा नुकसान है.'
एक युग का अंत! श्री रतन टाटा ने नेतृत्व में एक नया प्रतिमान स्थापित किया, जिसमें ईमानदारी और करुणा के मूल्यों को अपनाया गया. वास्तव में, उन्होंने व्यापार की दुनिया और बड़े पैमाने पर समाज में एक अमिट छाप छोड़ी है. आपको जानना मेरे लिए सम्मान की बात थी. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ. शांति से आराम करो, टाइटन!
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा, भारत के प्रख्यात उद्योगपति, 'पद्म विभूषण' श्री रतन टाटा जी का निधन अत्यंत दुःखद है. वह भारतीय उद्योग जगत के महानायक थे. उनका जाना उद्योग जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. उनका सम्पूर्ण जीवन देश के औद्योगिक और सामाजिक विकास को समर्पित था. वे सच्चे अर्थों में देश के रत्न थे. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा उनके शोकाकुल परिजनों और प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.
ॐ शांति!
रतन टाटा के निधन पर अहमदाबाद के ब्लू लगून में आयोजित रास गरबा कार्यक्रम को कुछ मिनटों के लिए गरबा रोककर मौन रखकर खेलैयाओं ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पण की.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंच गए हैं. 86 वर्ष की उम्र में रतन टाटा का निधन हो गया. वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे.
उद्योगपति रतन टाटा का मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंच गए हैं. 86 वर्ष की उम्र में रतन टाटा का निधन हो गया. कुछ दिनों पहले उन्हें उम्र संबंधी मेडिकल कंडीशन के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने ट्वीट किया, 'रतन टाटा के साथ गूगल में मेरी आखिरी मुलाकात में हमने वेमो की प्रगति के बारे में बात की और उनका विजन सुनना प्रेरणादायक था. वे एक असाधारण व्यवसाय और परोपकारी विरासत छोड़ गए हैं और भारत में आधुनिक व्यावसायिक नेतृत्व को मार्गदर्शन और विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्हें भारत को बेहतर बनाने की गहरी चिंता थी. उनके प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना और श्री रतन टाटा जी को शांति मिले.'
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट किया, 'श्री रतन टाटा के दुखद निधन से भारत ने एक ऐसे आइकन को खो दिया है, जिन्होंने कॉर्पोरेट विकास को राष्ट्र निर्माण और उत्कृष्टता को नैतिकता के साथ जोड़ा. पद्म विभूषण और पद्म भूषण से सम्मानित, उन्होंने टाटा की महान विरासत को आगे बढ़ाया और इसे और अधिक प्रभावशाली वैश्विक उपस्थिति दी. उन्होंने अनुभवी पेशेवरों और युवा छात्रों को समान रूप से प्रेरित किया. परोपकार और दान के लिए उनका योगदान अमूल्य है. मैं उनके परिवार, टाटा समूह की पूरी टीम और दुनिया भर में उनके प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं.'
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने ट्वीट किया, 'उद्योग जगत के दिग्गज और सच्चे राष्ट्रीय प्रतीक रतन टाटा जी के निधन से बहुत दुख हुआ. उनका दूरदर्शी नेतृत्व, नैतिकता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता और भारत के विकास में उनका अपार योगदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. उनकी विरासत हमेशा अमर रहेगी.'
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने ट्वीट किया, 'श्री रतन टाटा जी के निधन के बारे में सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है. उन्होंने नैतिक नेतृत्व का उदाहरण पेश किया, हमेशा देश और लोगों के कल्याण को सबसे ऊपर रखा. उनकी दयालुता, विनम्रता और बदलाव लाने के जुनून को हमेशा याद रखा जाएगा. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी.'
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने ट्वीट किया, 'भारतीय उद्योग जगत के दिग्गज और परोपकार के प्रतीक श्री रतन टाटा जी के निधन से बहुत दुख हुआ. उद्योग और समाज में उनके उल्लेखनीय योगदान ने हमारे देश और दुनिया पर अमिट छाप छोड़ी है. वह न केवल एक व्यावसायिक आइकन थे, बल्कि विनम्रता, अखंडता और करुणा के प्रतीक थे. इस भारी क्षति की घड़ी में, हम उनके परिवार, दोस्तों और उन सभी लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं, जिनके जीवन को उन्होंने छुआ. उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी.'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, 'दिग्गज उद्योगपति और सच्चे राष्ट्रवादी, श्री रतन टाटा जी के निधन से बहुत दुःख हुआ. उन्होंने निस्वार्थ भाव से अपना जीवन हमारे राष्ट्र के विकास के लिए समर्पित कर दिया. जब भी मैं उनसे मिला, भारत और उसके लोगों की बेहतरी के लिए उनके उत्साह और प्रतिबद्धता ने मुझे चकित कर दिया. हमारे देश और उसके लोगों के कल्याण के लिए उनकी प्रतिबद्धता ने लाखों सपनों को जन्म दिया. समय रतन टाटा जी को उनके प्यारे देश से दूर नहीं कर सकता. वह हमारे दिलों में जीवित रहेंगे. टाटा समूह और उनके अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएँ. ओम शांति शांति शांति"...
एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने ट्वीट किया, 'दुनिया भर में अपनी शानदार उपलब्धियों से देश का नाम ऊंचा करने वाले, टाटा समूह के चेयरमैन, उद्योगपति रतन टाटा ने दुनिया को अलविदा कह दिया. देश पर आने वाले हर प्राकृतिक या मानवीय संकट से उबरने के लिए हमेशा मदद का हाथ बढ़ाने वाले रतन टाटा के स्वभाव को हमेशा याद किया जाएगा. सामाजिक चेतना के माध्यम से अपनी सफलता का मार्ग प्रशस्त करने वाले व्यक्तित्व रतन टाटा को भावभीनी श्रद्धांजलि.'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट में लिखा, 'टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा के निधन से दुखी हूं. टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन भारतीय उद्योगों के अग्रणी नेता और जनहितैषी परोपकारी व्यक्ति थे. उनका निधन भारतीय व्यापार जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति होगी. उनके सभी परिवार के सदस्यों और सहयोगियों के प्रति मेरी संवेदनाएं.'
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट किया, 'देश के गौरवशाली सपूत रतन टाटा जी के निधन की खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूं. तीन दशकों से अधिक समय तक मुझे उनके साथ एक गहरा व्यक्तिगत और करीबी पारिवारिक संबंध रखने का सौभाग्य मिला, जहां मैंने उनकी विनम्रता, सादगी और सभी के प्रति वास्तविक सम्मान देखा, चाहे उनकी स्थिति कुछ भी हो. उनके जीवन में ईमानदारी और करुणा के मूल्य समाहित थे, जो कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहे. भारत के अग्रणी उद्योगपति के रूप में, अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन में उनके उल्लेखनीय योगदान ने अनगिनत लोगों के जीवन को बदल दिया. अपने व्यावसायिक कौशल से परे, वह एक समर्पित देशभक्त और सामाजिक रूप से जागरूक नेता थे, जिन्होंने समाज को गहराई से प्रभावित किया. मैंने उनसे जो सीखा, वह हमेशा मेरे जीवन में गूंजता रहेगा. उनका जाना हमारे देश के लिए बहुत बड़ा दुख है, क्योंकि हमने एक दूरदर्शी और दयालु मार्गदर्शक खो दिया है. ओम शांति.'
टाटा समूह ने ट्वीट किया, 'हम रतन नवल टाटा को गहरी क्षति के साथ विदाई दे रहे हैं, वे वास्तव में एक असाधारण व्यक्ति थे, जिनके अतुलनीय योगदान ने न केवल टाटा समूह को बल्कि हमारे राष्ट्र के ढांचे को भी आकार दिया है.....'
अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने ट्वीट किया, 'भारत ने एक दिग्गज, एक दूरदर्शी व्यक्ति को खो दिया है, जिसने आधुनिक भारत के मार्ग को फिर से परिभाषित किया. रतन टाटा केवल एक व्यापारिक नेता नहीं थे - उन्होंने भारत की भावना को ईमानदारी, करुणा और व्यापक भलाई के लिए एक अटूट प्रतिबद्धता के साथ मूर्त रूप दिया. उनके जैसे दिग्गज कभी नहीं मिटते. ओम शांति".
टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा, 'हम रतन नवल टाटा को गहरी क्षति के साथ विदाई दे रहे हैं, वे वास्तव में एक असाधारण नेता थे, जिनके अतुलनीय योगदान ने न केवल टाटा समूह को बल्कि हमारे राष्ट्र के ढांचे को भी आकार दिया है.'
महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया, 'मैं रतन टाटा की अनुपस्थिति को स्वीकार नहीं कर पा रहा हूं. भारत की अर्थव्यवस्था ऐतिहासिक छलांग लगाने के कगार पर है और रतन के जीवन और कार्य का हमारे इस स्थिति में होने में बहुत बड़ा योगदान है. इसलिए, इस समय उनका मार्गदर्शन और अमूल्य होता. उनके जाने के बाद, हम बस यही कर सकते हैं कि उनके उदाहरण का अनुकरण करने के लिए प्रतिबद्ध हों. क्योंकि वह एक ऐसे व्यवसायी थे जिनके लिए वित्तीय संपत्ति और सफलता सबसे उपयोगी तब थी जब इसे वैश्विक समुदाय की सेवा में लगाया जाता था. अलविदा और भगवान की कृपा हो. आपको भुलाया नहीं जाएगा. क्योंकि किंवदंतियां कभी नहीं मरतीं... ओम शांति".
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने X पर लिखा, रतन टाटा जैसे बहुत कम लोग हैं जिन्होंने अपनी दूरदर्शिता और ईमानदारी से इस दुनिया पर ऐसी अमिट छाप छोड़ी है. आज, हमने न केवल एक बिजनेस दिग्गज को खो दिया है, बल्कि एक सच्चे मानवतावादी को भी खो दिया है, जिनकी विरासत औद्योगिक परिदृश्य से परे हर उस दिल में बसी है, जिसे उन्होंने छुआ था. आज जब मैं उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहा हूं, तो मैं उद्योग, परोपकार और राष्ट्र निर्माण में उनके उल्लेखनीय योगदान को भी याद करता हूं, जो हमेशा पीढ़ियों को प्रेरित करेगा. एक अच्छी तरह से जीया गया जीवन. संजोने के लिए एक प्रतिष्ठित विरासत. शांति से आराम करो, मेरे दोस्त. तुम याद आओगे.
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने दुख जताते हुए लिखा, 'देश के सुप्रसिद्ध उद्योगपति और टाटा संस के मानद चेयरमैन श्री रतन टाटा जी का निधन उद्योग जगत ही नहीं, अपितु समस्त भारतवासियों के लिए अपूरणीय क्षति है. आज देश ने एक महान उद्योगपति के साथ ही बेहद संवेदनशील, राष्ट्रसेवा एवं मानवता के प्रति सदैव समर्पित शख्सियत को खोया है. उनके जाने से भारत ही नहीं, बल्कि विश्व उद्योग जगत में एक रिक्तता सदैव रहेगी. देश के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा. बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने परमधाम में स्थान देंवे, साथ ही शोकाकुल हर व्यक्ति को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें.'
राजनाथ सिंह ने X पर लिखा, 'श्री रतन टाटा के निधन से दुखी हूं. वे भारतीय उद्योग जगत के एक ऐसे दिग्गज थे जिन्हें हमारी अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाना जाता है. उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.
रतन टाटा को राजद नेता तेजस्वी यादव ने श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, "मानवीय मूल्यों व परोपकार में गहरी आस्था रखने वाले बड़े उद्योगपति, विजनरी लीडर, ईमानदारी, नैतिकता, दयालुता और सद्भावना की मिसाल श्री रतन टाटा जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं."
रतन टाटा ने टाटा ग्रुप को बुलंदियों पर पहुंचाया और बिजनेस सेक्टर में सबसे सफल उद्यमियों में शामिल हुए, लेकिन कारोबार में सफल रतन टाटा लव लाइफ में सक्सेसफुल नहीं हो सके और उन्होंने ताउम्र शादी नहीं की.
यहां पढ़ें: Ratan Tata ने क्यों नहीं की थी शादी... खुद बताई थी इस फैसले के पीछे की वजह
बेंगलुरु में एक एयर शो के दौरान रतन टाटा को 400 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत का F-16 ब्लॉक 50 फाइटर जेट उड़ाने का मौका मिला था. 69 साल के होते हुए भी उद्योगपति का लड़ाकू विमान उड़ाना कोई आम दृश्य नहीं था और इस कारनामें का वीडियो आज भी लाखों लोगों को आकर्षित करने के लिए काफी है.
यहां पढ़ें: जब 69 साल के रतन टाटा ने उड़ाया था फाइटर जेट... बने थे पहले भारतीय, दुनिया ने माना था लोहा!
रतन टाटा को विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, "रतन टाटा एक दूरदर्शी व्यक्ति थे. उन्होंने व्यवसाय और परोपकार दोनों पर अमिट छाप छोड़ी है. उनके परिवार और टाटा समुदाय के प्रति मेरी संवेदनाएं."
रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर, 1937 को नवल और सूनू टाटा के घर हुआ था. उन्होंने 1962 में कॉर्नेल विश्वविद्यालय से वास्तुकला में स्नातक की डिग्री प्राप्त की. इसके बाद 1975 में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में एडवांस मैनेजमेंट कार्यक्रम पूरा किया. उन्होंने एक असिस्टेंट के रूप में टाटा में अपने करियर की शुरुआत की थी.
यहां पढ़ें: टाटा में असिस्टेंट बनकर शुरू किया था करियर, फिर कंपनी को बना दिया इंटरनेशनल ब्रैंड... भारत के 'रतन' की कहानी
रतन टाटा ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली. प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
भारतीय इतिहास में रतन टाटा का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा. भारत में जब भी उद्योगपतियों का जिक्र होगा. सबसे पहले रतन टाटा का नाम लिया जाएगा. उन्होंने अपने जीवन की सार्थक यात्रा में बहुत से ऐतिहासिक काम किए.
यहां पढ़ें- रतन टाटा के ये बड़े 5 काम... कभी हम भूल नहीं पाएंगे, कौन करता है देश के लिए इतना?
रतन टाटा 86 साल के थे और कुछ दिनों पहले उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्या के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह मुंबई की ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट थे.
अरबपति कारोबारी और बेहद ही दरियादिल इंसान रतन टाटा का निधन हो गया है. वह 86 वर्ष के थे. उन्हें उम्र संबंधी मेडिकल कंडीशन के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.