खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ नूपुर शर्मा के बयान के बाद से देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ राज्यसभा चुनाव में वोटिंग का दौर जारी है. जानिए शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें-
नूपुर शर्मा के बयान पर बवाल अभी भी नहीं थमा है. जुमे की नमाज के बाद यूपी के प्रयागराज, लखनऊ, सहारनपुर में भारी बवाल देखने को मिला है. पथराव हुआ है और पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे हैं. रांची के मेन रोड पर भी हिंसक प्रदर्शन हुआ है. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी.
2. Rajya Sabha Election 2022 LIVE: महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव रद्द हों, बीजेपी की EC से मांग
राज्यसभा की कुल 57 सीटें (15 राज्यों की) खाली हुई थी. इनमें से 41 पर उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए. अब बची हुई 16 सीटों पर आज वोटिंग हुई है. इसमें हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक शामिल हैं. चारों ही राज्यों में मुकाबला जोरदार है क्योंकि सभी जगह पार्टियों ने विधानसभा में उनकी विधायी ताकत की तुलना से ज्यादा उम्मीदवार उतारे हैं.
3. पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की हालत बेहद नाजुक, परिवार ने कहा- अब दुआ करें!
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ की हालत गंभीर बनी हुई है. उनके परिवार से शुक्रवार को बताया कि उन्हें अब वेंटिलेटर सपोर्ट से हटा दिया गया है. उनका रिकवरी करना अब मुश्किल है. परवेज मुशर्रफ के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से उनके परिवार ने जानकारी दी कि वह अब वेंटिलेटर पर नहीं हैं. अपनी बीमारी एमाइलॉयडोसिस के कारण पिछले 3 हफ्ते से अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी हालत गंभीर है.
4. Covid: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस ने और पांव पसारे, 24 घंटे में 3000 से ज्यादा पॉजिटिव
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्य में शुक्रवार को 3081 नए मामले सामने आए. इनमें अकेले 1956 लोग मुंबई में पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अच्छी बात यह है कि कोरोना से राज्य में किसी की जान नहीं गई. वहीं एक दिन में 1323 लोगों ने कोरोना को मात दी. प्रदेश में रिवकरी रेट 97.96 फीसदी है. एक दिन पहले महाराष्ट्र में 2,813 नए मामले सामने आए थे और मुंबई में 1,702 नए मामले सामने आए थे.
5. Fridge Rate : महंगा हो सकता है फ्रीज, जनता परेशान, देसी कंपनियों के लिए मौका!
देश में फ्रीज निर्माण को बढ़वा देने के लिए सरकार रेफ्रिजरेटर के इंपोर्ट को बैन (refrigerator import Ban) करने पर विचार कर रही है. सैमसंग (Samsung) और एलजी (LG) जैसी विदेशी कंपनियां बड़ी संख्या में फ्रीज का इंपोर्ट कर भारत में बेचती हैं. देश में फ्रीज का बाजार करीब पांच अरब डॉलर का है. सरकार द्वारा फ्रीज के आयात को बैन करने के बाद देश की फ्रीज मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को फायदा मिलेगा. सरकार जल्द ही इसपर फैसला ले सकती है.
aajtak.in