Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 10 जुलाई 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

पीएम मोदी ऑस्ट्रिया के दौरे पर हैं जहां उन्होंने भारत-ऑस्ट्रिया का संयुक्त घोषणापत्र जारी किया. वहीं स्वाति मालीवाल केस में दिल्ली हाई कोर्ट ने विभव कुमार की जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. 9 जुलाई को रांची पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सर संघचालक मोहन भागवत 10 दिन तक झारखंड के प्रवास पर हैं.

Advertisement
ऑस्ट्रिया के दौरे पर पीएम मोदी (फोटो: PTI) ऑस्ट्रिया के दौरे पर पीएम मोदी (फोटो: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

पीएम मोदी ऑस्ट्रिया के दौरे पर हैं जहां उन्होंने भारत-ऑस्ट्रिया का संयुक्त घोषणापत्र जारी किया. वहीं स्वाति मालीवाल केस में दिल्ली हाई कोर्ट ने विभव कुमार की जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. 9 जुलाई को रांची पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सर संघचालक मोहन भागवत 10 दिन तक झारखंड के प्रवास पर हैं. घाटी में आतंकी अपने मंसूबों को इतनी खामोशी से अंजाम दे रहे हैं कि प्लानिंग की भनक तक खुफिया एजेंसियों को नहीं लग रही है. जानकारी के मुताबिक आतंकी हाइब्रिड कम्युनिकेशन सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हैं. श्रावस्ती में भारत-नेपाल सीमा के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. पढ़िए बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें... 

Advertisement

ऑस्ट्रिया में PM मोदी ने दोहराया शांति संदेश, चांसलर बोले- रूस-यूक्रेन शांति प्रक्रिया में भारत का रोल अहम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय ऑस्ट्रिया के एक दिन के दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने भारत-ऑस्ट्रिया का संयुक्त घोषणापत्र जारी किया. उन्होंने कहा कि मेरी ये यात्रा विशेष और ऐतिहासिक है. हमने दशकों के सहयोग का खाका तैयार किया है. पीएम मोदी ने कहा कि आज मेरे और चांसलर नेहमर के बीच बहुत सार्थक बातचीत हुई. हमने आपसी सहयोग को और मजबूत करने के लिए नई संभावनाओं की पहचान की है. हमने निर्णय लिया है कि संबंधों को रणनीतिक दिशा प्रदान की जाएगी. हम दोनों आतंकवाद की कठोर निंदा करते हैं. हम सहमत हैं कि ये किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है. इसको किसी तरह भी न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता.

Advertisement

'मैं बिना पार्टी की सांसद', कोर्ट में बोलीं स्वाति मालीवाल, बिभव कुमार की जमानत पर हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व पीए विभव कुमार की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में जेल में बंद विभव कुमार की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट 12 जुलाई को फैसला सुनाएगा. दरअसल, बिभव कुमार ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी. इसमें उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को भी चुनौती दी है. 10 जुलाई बुधवार को याचिका पर सुनवाई हुई और कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुना. इसके बाद कोर्ट ने याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया और कहा कि वह अपना फैसला शुक्रवार 12 जुलाई को सुनाएगा.

RSS प्रमुख मोहन भागवत 10 दिन के झारखंड प्रवास पर रहेंगे, कई मुद्दों पर होगा मंथन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सर संघचालक मोहन भागवत 10 दिन तक झारखंड के प्रवास पर हैं. मोहन भागवत मंगलवार (9 जुलाई) को ही रांची पहुंच गए थे. जानकारी के मुताबिक संघ 10 दिन तक झारखंड में मंथन करेगा. इस दौरान शताब्दी वर्ष को लेकर चर्चा होगी, जो कि अगले साल यानी 2025 में मनाया जाना है.

खामोशी से मंसूबों को ऐसे अंजाम दे रहे आतंकी, जानें- क्या है हाइब्रिड कम्यूनिकेशन तकनीक जो बनी सेना की नई चुनौती

Advertisement

घाटी में पिछले कुछ समय से आतंकी घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. जहां धारा 370 हटने के बाद कश्मीर शांत नजर आ रहा है तो वहीं दहशतगर्दों ने अब जम्मू को टारगेट करना शुरू कर दिया है. एक महीने के भीतर जम्मू क्षेत्र में पांच बड़े आतंकी हमलों ने एजेंसियों को सतर्क कर दिया है. महीनेभर पहले रियासी में बस पर आतंकी हमला हुआ तो ताजा हमला कठुआ में हुआ. सोमवार को कठुआ में मचेड़ी -किंडली-मल्हार रोड पर अटैक हुआ. यहां आतंकियों ने रुटीन पेट्रोलिंग पर निकले सैन्य वाहन को टारगेट करते हुए ग्रेनेड्स की बौछार कर दी. इस हमले में पांच जवान शहीद हुए हैं, और कई घायल हैं. 

Shravasti: भारत-नेपाल बॉर्डर के पास बड़ा हादसा, ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक के फ्यूल टैंक में लगी आग, तीन नेपाली नागरिकों की मौत

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में भारत-नेपाल सीमा के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों नेपाली नागरिक थे. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर के कारण बाइक का पेट्रोल टैंक फट गया था और उसमें आग लग गई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement