Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 10 जनवरी 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अगर कहें तो 'जंग का मैदान' तैयार है, और खासतौर पर बीजेपी इस जंग में जीत का ताज अपने सिर चढ़ाने की जद्दजहद में जुटी है. इस बार पार्टी का 26 साल से पड़े सूखे को बस खत्म करना ही टार्गेट है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेयर ट्रेडिंग एप जेरोधा के फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट की दुनिया में एंट्री ली है. इस पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने अपने जीवन के कई पहलुओं पर विस्तार से बात की है. मध्य प्रदेश के देवास में फ्रिज से एक महिला की सड़ी-गली लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई. बायपास स्थित वृंदावन धाम कॉलोनी में एक मकान से महिला की ये लाश बरामद हुई है. 

Advertisement
वीरेंद्र सचदेवा और जेपी नड्डा. (फाइल फोटो) वीरेंद्र सचदेवा और जेपी नड्डा. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अगर कहें तो 'जंग का मैदान' तैयार है, और खासतौर पर बीजेपी इस जंग में जीत का ताज अपने सिर चढ़ाने की जद्दजहद में जुटी है. इस बार पार्टी का 26 साल से पड़े सूखे को बस खत्म करना ही टार्गेट है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेयर ट्रेडिंग एप जेरोधा के फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट की दुनिया में एंट्री ली है. इस पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने अपने जीवन के कई पहलुओं पर विस्तार से बात की है. मध्य प्रदेश के देवास में फ्रिज से एक महिला की सड़ी-गली लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई. बायपास स्थित वृंदावन धाम कॉलोनी में एक मकान से महिला की ये लाश बरामद हुई है. पिछले 24 घंटों में सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और चीन समेत सात देशों से 258 पाकिस्तानियों को निर्वासित किया गया है. पढ़ें शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

1. 26 साल के सूखे को खत्म करने की जद्दोजहद में BJP, दिल्ली फतह के लिए बनाई ये रणनीति

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अगर कहें तो 'जंग का मैदान' तैयार है, और खासतौर पर बीजेपी इस जंग में जीत का ताज अपने सिर चढ़ाने की जद्दजहद में जुटी है. इस बार पार्टी का 26 साल से पड़े सूखे को बस खत्म करना ही टार्गेट है. राष्ट्रीय राजनीति में अपने प्रभुत्व के बावजूद, बीजेपी ने पिछले दो दशकों से दिल्ली विधानसभा चुनावों में बढ़त बनाने के लिए संघर्ष कर रही है.

2. 'रिस्क लेने की मेरी क्षमता का पूर्ण इस्तेमाल नहीं हुआ, मेरी कैपेसिटी अनेक गुना ज्यादा', जेरोधा के फाउंडर संग डेब्यू पॉडकास्ट में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेयर ट्रेडिंग एप जेरोधा के फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट की दुनिया में एंट्री ली है. इस पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने अपने जीवन के कई पहलुओं पर विस्तार से बात की है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि उनकी जो रिस्क लेने की क्षमता है उसका अभी पूर्णरूप से इस्तेमाल हुआ ही नहीं है. बहुत कम हुआ है. उनकी रिस्क लेने की क्षमता अनेक गुना ज्यादा है. पीएम मोदी ने इसकी वजह भी बताई.

Advertisement

3. काम आई द‍िल्ली सरकार की 'तीसरी आंख', सजा से बच गया ऑटो वाला, क्लेम खारिज होने का अनोखा मामला

राजधानी के मेहरौली क्षेत्र के रहने वाले एक ऑटो चालक चतुर्भुज पर साल 2023 के दिसंबर में नंद नगरी में एक्सीडेंट करने का इल्जाम लगा था. इसके चलते न स‍िर्फ उसका ऑटो जब्त क‍िया गया, बल्क‍ि उसकी भी ग‍िरफ्तारी हुई थी. फिर जब मेंटीनेंस के लिए ये मामला कोर्ट पहुंचा तो वहां एक सीसीटीवी फुटेज ने ऑटो चालक को बचा लिया. एडवोकेट मनीष भदौर‍िया ने aajtak.in को बताया कि क्लेम केस मामलों में ये रेयर केस है ज‍िसे कड़कड़डूमा कोर्ट ने दो दिन पहले ही खार‍िज कर दिया है.

4. MP: फ्रिज में मिली महिला की लाश, बदबू से परेशान हुआ किरायेदार तो खुला हत्या का राज

मध्य प्रदेश के देवास में फ्रिज से एक महिला की सड़ी-गली लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई. बायपास स्थित वृंदावन धाम कॉलोनी में एक मकान से महिला की ये लाश बरामद हुई है. यह मामला तब सामने आया जब मकान के एक कमरे से तेज दुर्गंध आने लगी. मकान में रह रहे किराएदार बलवीर सिंह ने मकान मालिक और स्थानीय थाने को इसकी सूचना दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची और मकान का दरवाजा खोलकर देखा तो फ्रिज के अंदर महिला का शव पड़ा हुआ था.

Advertisement

5. सात देशों ने 258 पाकिस्तानियों को वापस भेजा, कराची में 16 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

पिछले 24 घंटों में सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और चीन समेत सात देशों से 258 पाकिस्तानियों को निर्वासित किया गया है. इनमें से 14 के पास पाकिस्तानी पासपोर्ट थे, जबकि 244 को आपातकालीन यात्रा दस्तावेजों के आधार पर निर्वासित किया गया. इमिग्रेशन अधिकारियों ने बताया कि कराची पहुंचने पर संदिग्ध पहचान वाले एक व्यक्ति समेत 16 निर्वासितों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि बाकी को पूछताछ के बाद रिहा कर दिया गया.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement