Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 10 अप्रैल 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 10 अप्रैल 2024 की खबरें और समाचार: तिहाड़ जेल प्रशासन ने जेल मैनुअल का हवाला देते हुए भगवंत मान और संजय सिंह को जेल में बंद केजरीवाल से मिलने की इजाजत नहीं दी है. कांग्रेस हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को चुनाव में उतार सकती है. वहीं, बीजेपी की नई दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार बांसुरी स्वराज चुनाव प्रचार के दौरान घायल हो गईं.

Advertisement
विक्रमादित्य सिंह और कंगना रनौत. (फाइल फोटो) विक्रमादित्य सिंह और कंगना रनौत. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट चर्चा में है. BJP ने यहां से एक्ट्रेस कंगना रनौत को मैदान में उतारा है. चर्चा है कि कांग्रेस इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को चुनाव में उतार सकती है. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव भी लगातार राजद और गठबंधन के सहयोगी उम्मीदवारों के पक्ष में रैली कर वोट मांग रहे हैं. मंगलवार यानि नवरात्र के पहले दिन उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा, 'चुनावी भागदौड़ एवं व्यस्तता के बीच हेलीकॉप्टर में भोजन! दिनांक 08-04-2024.' वहीं, तिहाड़ जेल प्रशासन ने जेल मैनुअल का हवाला देते हुए भगवंत मान और संजय सिंह को जेल में बंद केजरीवाल से मिलने की इजाजत नहीं दी है. पढ़िए बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. 'कोई यूथ उतारा जाए...', बोलीं सांसद प्रतिभा सिंह, मंडी में लगभग पक्की हो गई है कंगना बनाम विक्रमादित्य की टक्कर!

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट चर्चा में है.भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने यहां से एक्ट्रेस कंगना रनौत को मैदान में उतारा है. चर्चा है कि कांग्रेस इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को चुनाव में उतार सकती है. कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का कहना है कि इस सीट से यूथ को उतारने की बात कही.

2. 'सन ऑफ मल्लाह' के साथ मछली खाते नजर आए तेजस्वी, सहनी बोले- कुछ लोगों को मिर्ची लगेगी!

लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान इन दिनों जोरों पर है और तमाम दलों के नेता अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए जनसभाएं कर वोट मांग रहे हैं. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव भी लगातार राजद और गठबंधन के सहयोगी उम्मीदवारों के पक्ष में रैली कर वोट मांग रहे हैं. मंगलवार यानि नवरात्र के पहले दिन उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा, 'चुनावी भागदौड़ एवं व्यस्तता के बीच हेलिकॉप्टर में भोजन! दिनांक 08-04-2024.'

Advertisement

3. 'जेल के अपने नियम होते हैं...', संजय सिंह और भगवंत मान को नहीं मिली तिहाड़ में बंद केजरीवाल से मिलने की इजाजत

तिहाड़ जेल प्रशासन ने जेल मैनुअल का हवाला देते हुए भगवंत मान और संजय सिंह को जेल में बंद केजरीवाल से मिलने की इजाजत नहीं दी है. दरअसल, बुधवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान और संजय सिंह केजरीवाल से मुलाकात के लिए तिहाड़ जेल जाने वाले थे. लेकिन जेल प्रशासन ने दोनों को उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी है.

4. कांग्रेस-फारूक अब्दुल्ला से अलग राह पर महबूबा मुफ्ती... कश्मीर में समीकरण इस बार किसके पक्ष में?

विपक्षी इंडिया ब्लॉक को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में बड़ा झटका लगा है. महबूबा मुफ्ती की अगुवाई वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने कश्मीर घाटी की तीन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है. पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने साथ ही यह भी कहा है कि हम जम्मू रीजन की सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों का समर्थन करेगी.

5. Bansuri Swaraj Injured: चुनाव प्रचार के दौरान घायल हुईं बांसुरी स्वराज, आंख में लगी चोट

भारतीय जनता पार्टी की नई दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार बांसुरी स्वराज चुनाव प्रचार के दौरान घायल हो गईं. उनकी आंख में चोट आई है, जिसके बाद वो पट्टी लगाकर प्रचार करते हुए नजर आईं. इसकी जानकारी बांसुरी ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement