Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 08 अक्टूबर 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 08 अक्टूबर 2024 की खबरें और समाचार: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग आ चुके हैं. हरियाणा में जहां बीजेपी हैट्रिक की ओर तेजी से बढ़ रही है तो वहीं जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-एनसी गठबंधन बहुमत हासिल करता नजर आ रहा है. इस बीच जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी ने अपना खाता खोल दिया है. वहीं, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू मंगलवार को अपनी पत्नी सजीदा मोहम्मद के साथ ताजमहल का दीदार करने पहुंचे.

Advertisement
नायब सैनी और पीएम मोदी. (फाइल फोटो) नायब सैनी और पीएम मोदी. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग आ चुके हैं. हरियाणा में जहां बीजेपी हैट्रिक की ओर तेजी से बढ़ रही है तो वहीं जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-एनसी गठबंधन बहुमत हासिल करता नजर आ रहा है. इस बीच जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी ने अपना खाता खोल दिया है. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के करीब 50 वरिष्ठ डॉक्टरों ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया है. उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की खौफनाक वारदात सामने आई है. बीते साल 7 अक्तूबर को जबसे हमास ने इजरायल पर हमला बोला, तबसे ही इजरायल की लगातार अपने दुश्मनों के साथ जंग जारी है. वहीं, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू मंगलवार को अपनी पत्नी सजीदा मोहम्मद के साथ ताजमहल का दीदार करने पहुंचे. पढ़ें मंगलवार की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

1. कोलकाता कांड: आरजी कर मेडिकल कॉलेज के 50 सीनियर डॉक्टरों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के करीब 50 वरिष्ठ डॉक्टरों ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया है. इन सभी डॉक्टरों ने जूनियर डॉक्टरों के आमरण अनशन के प्रति अपना समर्थन और एकजुटता दिखाते हुए अपने पद छोड़ दिए हैं. सामूहिक रूप से इस्तीफा देने का फैसला मंगलवार सुबह मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों के प्रमुखों की बैठक में लिया गया.

2. 29 हजार की संपत्ति, पोस्ट ग्रेजुएट... जानें कौन हैं जम्मू-कश्मीर में AAP का खाता खोलने वाले मेहराज मलिक

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग आ चुके हैं. हरियाणा में जहां बीजेपी हैट्रिक की ओर तेजी से बढ़ रही है तो वहीं जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-एनसी गठबंधन बहुमत हासिल करता नजर आ रहा है. इस बीच जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी ने अपना खाता खोल दिया है. पार्टी के 36 वर्षीय उम्मीदवार मेहराज मलिक ने डोडा निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 4,538 से अधिक वोटों के अंतर से हराया. 10 साल बाद पहले 2014 में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा था. वहीं इससे पहले ये सीट कांग्रेस के पास थी.

Advertisement

3. UP: चाचा के घर जा रही 16 वर्षीय लड़की से गैंगरेप... नाबालिग भाई के साथ रहती है पीड़िता

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की खौफनाक वारदात सामने आई है. पीड़िता के चाचा के शिकायत पर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की. इसके बाद गैंगरेप के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

4. हमले का सायरन, एक मिनट का समय और जिंदगी या मौत... हाइफा में अटैक के बीच जीवन जीने के आदी हो गए हैं लोग

बीते साल 7 अक्तूबर को जबसे हमास ने इजरायल पर हमला बोला, तबसे ही इजरायल की लगातार अपने दुश्मनों के साथ जंग जारी है. आलम ये है कि इस जंग से गाजा अब भूतिया शहर में तब्दील हो चुका है, लेबनान के भी कई इलाके खंडहर में बदल जुके हैं, तो वहीं इजरायल के हाइफा शहर में भी लोग डर के साये में जी रहे हैं. हाइफा में क्या हाल हैं और लोगों ने सायरन को कैसे अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा मान लिया है, इस पर डालते हैं एक नजर.

5. ताजमहल की खूबसूरती के फैन हुए मालदीव के राष्ट्रपति, पत्नी संग किया दीदार, जाते हुए कह दी ये बात

Advertisement

मुमताज के लिए ताजमहल बनवाते समय कभी मुगल बादशाह शहाजहां ने भी नहीं सोचा होगा कि पत्नी के प्यार को समर्पित यह इमारत दुनिया में इतनी शोहरत पाएगी. दुनिया भर के देशों से जो भी भारत आता है, उसकी एक बार ताजमहल को देखने की ख्वाहिश जरूर होती है. बीते रविवार चार दिवसीय यात्रा पर भारत आए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू मंगलवार को अपनी पत्नी सजीदा मोहम्मद के साथ ताजमहल का दीदार करने पहुंचे.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement