Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 08 मार्च 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 08 मार्च 2024 की खबरें और समाचार: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उन्हें AAP में आने का न्योता दिया था. सिद्धू के दावे के मुताबिक भगवंत मान ने उससे कहा था कि या तो वह AAP में आ जाएं या फिर उन्हें कांग्रेस में बुला लें. वहीं, BJP में शामिल होने वाले पूर्व जज अभिजीत गांगुली पर टीएमसी ने निशाना साधा है.

Advertisement
नवजोत सिंह सिद्धू/भगवंत मान (File Photo) नवजोत सिंह सिद्धू/भगवंत मान (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उन्हें AAP में आने का न्योता दिया था. सिद्धू के दावे के मुताबिक भगवंत मान ने उससे कहा था कि या तो वह AAP में आ जाएं या फिर उन्हें कांग्रेस में बुला लें. वहीं, BJP में शामिल होने वाले पूर्व जज अभिजीत गांगुली पर टीएमसी ने निशाना साधा है. पढ़ें, शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. 'या तो आप AAP में आ जाओ या मुझे कांग्रेस में बुला लो...', सिद्धू का दावा- भगवंत मान ने किया था संपर्क

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बार पार्टी में शामिल होने की इच्छा व्यक्त करते हुए उनसे संपर्क किया था. सिद्धू ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान यह बात कही. दरअसल उनसे उन अफवाहों के बारे में पूछा गया कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं और क्या पार्टी ने उनसे संपर्क किया है. उन्होंने इंटरव्यू की एक क्लिप अपने एक्स हैंडल पर शेयर की है. सिद्धू के दावों पर मान की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

2. 'तुम अखिलेश के एजेंट हो'...पीला गमछा वाले बयान पर सवाल पूछने पर भड़के राजभर

यूपी सरकार में नए मंत्री बने ओम प्रकाश राजभर से जब उनके गब्बर वाले बयान को लेकर सवाल पूछा गया तो वो पत्रकार पर ही नाराज हो गए. उन्होंने सवाल पूछने वाले रिपोर्टर को अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी का एजेंट बता दिया है. उन्होंने कहा कि गरीबी, असमानता पर सवाल क्यों नहीं पूछते हो, जो अखिलेश ने दे दिया वहीं यहां आकर पूछ रहे हो.

Advertisement

3. 'गोमूत्र से कुल्ला करके फैसला सुनाते थे गांगुली', BJP में शामिल हुए पूर्व जज पर TMC का हमला

TMC की युवा नेत्री शायोनी घोष ने भाजपा में शामिल हुए कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस अभिजीत गांगुली पर निशाना साधा है. घोष ने कहा है कि जस्टिस अभिजीत गांगुली गोमूत्र से कुल्ला करके फैसला सुनाते थे. अभिजीत गांगुली का नाम लिए बगैर टीएमसी युवा नेत्री शायोनी घोष ने जस्टिस पर हमला बोला है. शायोनी घोष ने जस्टिस गांगुली को जमानत ज़ब्त कर चुनावी मैदान से वापस भेजने की चुनौती दी है.

4. चीन में होगा इस्लाम का चीनीकरण? शी जिनपिंग ने बनाया खतरनाक प्लान

चीन की सरकार देश में मुसलमानों को लेकर बड़ा प्लान तैयार कर रही है. इस प्लान के तहत चीन के शिनजियांग प्रांत में मुसलमानों के चीनीकरण (Sinicisation) की तैयारी हो रही है. चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के एक वरिष्ठ अधिकारी मा शिनग्रुइ ने शी जिनपिंग के इस प्लान को लेकर कहा कि मुस्लिम बाहुल्य शिनजियांग में इस्लाम का चीनीकरण जरूरी है.

5. एक दिन के लिए सभी महिलाएं छुट्टी पर चली जाएं तो क्या होगा? जवाब जानकर हो जाएंगे हैरान

जरा सोचिए. सिर्फ सोचिए. आप सवेरे उठें और देखें कि आपके आस-पास न तो आपकी मां है, न बहन है, न बेटी है, न पत्नी है. आप ये सोचकर ऑफिस निकल जाते हैं कि सब कहीं गए होंगे. लेकिन ये क्या? आप ऑफिस पहुंचे, वहां आपके साथ काम करने वाली एक भी महिला कर्मचारी नहीं है. थोड़ी देर बाद टीवी पर एक पुरुष एंकर आता है और समाचार पढ़ता है कि सभी महिलाएं अचानक छुट्टी पर चली गई हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement