Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 06 नवंबर 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 06 नवंबर, 2024 की खबरें और समाचार: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. 16 राज्यों में डोनाल्ड ट्रंप को जीत मिल चुकी है. इस बीच सबकी निगाहें कैलिफोर्निया पर टिकी हुई हैं. क्योंकि अमेरिका का यह स्टेट भारत के उत्तर प्रदेश की तरह है.

Advertisement
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. 16 राज्यों में डोनाल्ड ट्रंप को जीत मिल चुकी है. इस बीच सबकी निगाहें कैलिफोर्निया पर टिकी हुई हैं. क्योंकि अमेरिका का यह स्टेट भारत के उत्तर प्रदेश की तरह है. जैसे भारत के लोकसभा चुनाव में सभी की निगाहें उत्तर प्रदेश पर रहती हैं, क्योंकि यहां पर सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटे हैं. ठीक इसी तरह अमेरिका के कैलिफोर्निया में सबसे ज्यादा 54 इलेक्टोरल कॉलेज हैं.

Advertisement

1- US Election Result 2024: अमेरिका के 'यूपी' कैलिफोर्निया के नतीजों पर सबकी निगाहें, वर्जीनिया में बढ़त बनाकर ट्रंप ने चौंकाया, 16 राज्यों में जीते डोनाल्ड

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. 16 राज्यों में डोनाल्ड ट्रंप को जीत मिल चुकी है. इस बीच सबकी निगाहें कैलिफोर्निया पर टिकी हुई हैं. 

2- कल आई थी तूफानी तेजी.. आज किस करवट बैठेगा शेयर बाजार, US इलेक्शन रिजल्ट का दिखेगा असर!

शेयर बाजार पर अमेरिका में होने वाली किसी भी हलचल का असर देखने को मिलता है और राष्ट्रपति चुनावों के नतीजे भी सेंसेक्स-निफ्टी को प्रभावित कर सकते हैं. ग्लोबल मार्केट्स में तेजी से भी पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं.

3- इंडिगो की फ्लाइट से पटना लाया जाएगा शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर, 12 बजे से लोग करेंगे दर्शन, कल होगा अंतिम संस्कार

Advertisement

बुधवार को 12 बजे के बाद शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए पटना में रखा जाएगा. यहां परिवार और इंडस्ट्री के लोग सिंगर को आखिरी विदाई देने आएंगे. 7 नवंबर की सुबह शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार हो सकता है. 

4- नोएडा: गार्डन गैलरिया मॉल में हुई ऑफिस पार्टी, युवती से छेड़छाड़ पर कंपनी डायरेक्टर गिरफ्तार

नोएडा के गार्डन गैलरिया मॉल में पार्टी के दौरान एक युवती से अश्लील हरकत और छेड़छाड़ करने के आरोप में एक कंपनी के डायरेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवती ने डायरेक्टर पर नशे में बदसलूकी करने और विरोध करने पर नौकरी से निकालने की धमकी देने का आरोप लगाया.

5- इस बार मुंबई का किंग कौन? महायुति और MVA में शहर की 36 सीटों के लिए होगी वर्चस्व की जंग

दो प्रमुख क्षेत्रीय दलों, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में विभाजन के बाद, हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों के बाद मुंबई में अपनी ताकत का आकलन करने के लिए महायुति और महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन के बीच यह पहला आमना-सामना होगा. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement