NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े अब आर्यन खान ड्रग्स मामले की जांच नहीं करेंगे. इसकी जांच के लिए NCB का एक विशेष जांच दल (SIT) आज मुंबई पहुंच रहा है. तो वहीं, दिवाली के बाद दिल्ली में शनिवार को AQI का स्तर 533 पर रहा. इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव में अपनी उम्मीदवारी को लेकर पहली बार कोई टिप्पणी की है. और T-20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड को पटकनी देने के बाद जसप्रीत बुमराह के नाम अब टी-20 इंटरनेशनल में कुल 64 विकेट हो गए हैं, जो किसी भी भारतीय बॉलर से ज्यादा हैं. आईए पढ़ते हैं शनिवार सुबह की बड़ी खबरें.
दिल्ली से NCB के नए अफसरों की टीम आज पहुंचेगी मुंबई, आर्यन खान केस की शुरू करेगी जांच
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े अब शाहरुख खान के बेटे आर्यन के खिलाफ मामले की जांच नहीं करेंगे. सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि NCB का एक विशेष जांच दल (SIT) छह मामलों को संभालने के लिए आज (शनिवार) दिल्ली से मुंबई पहुंचेगा, जिनकी जांच पहले क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े की अध्यक्षता में मुंबई इकाई द्वारा की जा रही थी. 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी और एनसीबी के उप महानिदेशक (DDG) संजय कुमार सिंह एसआईटी (SIT) का नेतृत्व कर रहे हैं.
दिल्ली की जहरीली हवा में आज भी घुट रहा है दम, Severe कैटेगरी में है एयर क्वालिटी
दिल्ली में दिवाली पर हई आतिशबाजी का हवा पर गंभीर असर पड़ा है. यही वजह है कि शनिवार को भी दिल्ली की हवा की गुणवत्ता अभी भी 'गंभीर (Severe)' श्रेणी में है. शनिवार सुबह AQI यहां 533 'गंभीर' पर रहा. हालांकि, शुक्रवार की तुलना में यह कम है. दिवाली की अगली सुबह अधिकतम 999 पर पहुंच गया था. दिल्ली में शनिवार को शुक्रवार की तरह घना कोहरा छाया रहा. सिर्फ दिल्ली ही नहीं शुक्रवार को गाजियाबाद नोएडा तक ज्यादातर जगहों पर एक्यूआई का स्तर 999 था.
यूपी के सीएम कहां से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव? योगी आदित्यनाथ ने दिया जवाब
सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव में अपनी उम्मीदवारी को लेकर पहली बार कोई टिप्पणी की है. गोरखनाथ मंदिर में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पार्टी जहां से कहेगी, वे वहां से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इसके लिए पार्टी का संसदीय बोर्ड है. किसे कहां से चुनाव लड़ना है, इसका निर्णय उसी बोर्ड में ही होता है. उन्होंने कहा कि मैं तो हमेशा चुनाव लड़ा हूं.
T20 WC: Afghanistan नहीं जीता तो फिर? जडेजा बोले- तो बैग पैक करके घर जाएंगे और क्या?
भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्डकप में लगातार दो जीत हासिल हुई हैं. टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना काफी कुछ अफगानिस्तान के हाथ में है, इसी पर रवींद्र जडेजा का शानदार रिएक्शन आया है. स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच के बाद जब टीम इंडिया की ओर से रवींद्र जडेजा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए, तब एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया. अगर अफगानिस्तान आने वाले मैच में न्यूजीलैंड को नहीं हरा पाती है, तो आगे क्या? इस पर रवींद्र जडेजा ने सीधा जवाब दिया कि तब तो बैग पैक करके घर जाएंगे, और क्या?
T20 WC, Ind Vs Sco: बूम-बूम बुमराह का कमाल, विकेट लेने में निकले सबसे आगे, मेडन का भी रिकॉर्ड
टी-20 वर्ल्डकप में शुक्रवार को भारतीय टीम ने स्कॉटलैंड को पटकनी दी. टीम इंडिया के बॉलर्स ने यहां शानदार प्रदर्शन किया और स्कॉटलैंड को सिर्फ 85 रनों पर ऑलआउट कर दिया. जसप्रीत बुमराह ने भी शुक्रवार को दो विकेट लिए, इसी के साथ वह अब टी-20 इंटरनेशनल में भारत के सबसे सफलतम बॉलर बन गए हैं. जसप्रीत बुमराह के नाम अब टी-20 इंटरनेशनल में कुल 64 विकेट हैं, जो किसी भी भारतीय बॉलर से ज्यादा हैं.
aajtak.in