Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 05 मार्च 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 05 मार्च 2024 की खबरें और समाचार: बीजेपी ने राजस्थान की 15 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. इस बार चूरू के सांसद राहुल कस्वां का बीजेपी ने टिकट काट दिया है. इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. वहीं, गैंगस्टर काला जठेड़ी 12 मार्च को अपनी गर्लफ्रेंड अनुराधा चौधरी के साथ शादी करने जा रहा है. इस शादी की काफी चर्चा है.

Advertisement
Rahul Kaswan (File Photo) Rahul Kaswan (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

बीजेपी ने राजस्थान की 15 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. इस बार चूरू के सांसद राहुल कस्वां का बीजेपी ने टिकट काट दिया है. इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. वहीं, गैंगस्टर काला जठेड़ी 12 मार्च को अपनी गर्लफ्रेंड अनुराधा चौधरी के साथ शादी करने जा रहा है. इस शादी की काफी चर्चा है. पढ़ें, मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. 'आखिर मेरा गुनाह क्या था, क्या मैं ईमानदार नहीं था...', टिकट कटने के बाद छलका BJP सांसद राहुल कस्वां का दर्द

लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) 195 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है. इस लिस्ट में राजस्थान की 15 सीटें भी शामिल हैं. इस बार बीजेपी ने राजस्थान की चूरू सीट से मौजूदा सांसद राहुल कस्वां का टिकट काट दिया है. उनकी जगह पैरालंपिक में दो बार गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया को टिकट दिया गया है. बीजेपी के इस कदम के बाद राहुल कस्वां ने अपना दर्द सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है.

2. 'दोस्त जयशंकर ने कह दिया है अपने काम से काम रखें पश्चिमी देश...', तेल की खरीद पर भारत से फिर गदगद हुआ रूस!

रूस के सोच्चि में वर्ल्ड यूथ फोरम के दौरान लावरोव से पूछा गया था कि यूक्रेन युद्ध के बीच भारत आखिर क्यों रूस से तेल खरीद रहा है. इस पर लावरोव ने जयशंकर को अपना दोस्त बताते हुए कहा कि रूस से कच्चा तेल खरदीना भारत के लिए राष्ट्रीय गरिमा की बात है.

Advertisement

3. गैंगस्टर दूल्हा और लेडी डॉन दुल्हन... 6 घंटे में करनी होगी काला जठेड़ी को अनुराधा चौधरी से शादी

गैंगस्टर काला जठेड़ी 12 मार्च को अपनी गर्लफ्रेंड अनुराधा चौधरी के साथ शादी करने जा रहा है. इसके लिए दिल्ली की एक अदालत ने जठेड़ी को छह घंटे की पेरोल भी दी है. इसके अलावा 13 मार्च को सोनीपत में गृह प्रवेश के लिए भी जठेड़ी को तीन घंटे का समय दिया गया है.

4. 'फरार' घोषित होने के बाद अचानक कोर्ट पहुंचीं जया प्रदा, हिरासत में ली गईं, कठघरे में खड़ा रहना पड़ा

चुनाव आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े दो मामलों में 'फरार' घोषित पूर्व सांसद और अभिनेत्री जया प्रदा यूपी की रामपुर अदालत में पेश हुईं. जहां बाद में उन्हें सशर्त जमानत दे दी गई. कोर्ट ने जया प्रदा के खिलाफ जारी किए वारंट वापस ले लिए. दरअसल, सोमवार को सुनवाई के दौरान जया प्रदा अचानक कोर्ट पहुंची थीं इसके बाद वह सुनवाई के लिए जज के सामने पेश हुईं.

5. योगी सरकार का आज कैबिनेट विस्तार! जयंत चौधरी को मिल सकता है NDA में एंट्री का 'वेलकम गिफ्ट'

लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का आज कैबिनेट विस्तार हो सकता है. इसमें बीजेपी के साथ-साथ सहयोगी दलों के विधायकों को भी जगह दी जा सकती है. हाल ही में INDIA ब्लॉक छोड़कर NDA में शामिल हुई जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल को भी वेलकम गिफ्ट मिलने की चर्चा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement