Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 5 जनवरी 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 5 जनवरी 2022 की खबरें और समाचार: भारत में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है. आज यानी बुधवार को 58,097 नए कोरोना केस सामने आए हैं. पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी इलेक्शन मोड में आ गई है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पंजाब के फिरोजपुर में रैली (rally) करने वाले हैं.

Advertisement
corona corona

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST

भारत में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है. आज यानी बुधवार को 58,097 नए कोरोना केस सामने आए हैं. मंगलवार को आए केसों के मुकाबले यह 55.4 फीसदी ज्यादा है. ओमिक्रॉन (Omicron) दुनिया भर में तबाही मचाने के बाद भारत में भी लगातार फैलता ही जा रहा है. पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी इलेक्शन मोड में आ गई है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पंजाब के फिरोजपुर में रैली (rally) करने वाले हैं. 

Advertisement

Covid cases in India: कोरोना केसों में रिकॉर्ड उछाल, पिछले 24 घंटे में 58,097 मरीज, ओमिक्रॉन के मामले दो हजार पार

भारत में कोरोना के मामलों (Covid cases in India) में बड़ा उछाल देखने को मिला है. आज यानी बुधवार को 58,097 नए कोरोना केस सामने आए हैं. मंगलवार को आए केसों के मुकाबले यह 55.4 फीसदी ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 534 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में भी तेजी देखने को मिली है. फिलहाल देश में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या बढ़कर 2,135 हो गई है. ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में हैं.

Weekend curfew Guidelines in Delhi: वीकेंड कर्फ्यू में किसे होगी आने-जाने की छूट, जानिए कैसे कर सकेंगे यात्रा

Advertisement

दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के पांच हजार (Delhi corona case today) से ज्यादा नए मामले सामने आए आए हैं. दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 6.46% हो गई है. कोरोना की रफ्तार को देखते हुए दिल्ली सरकार ने मंगलवार को वीकेंड कर्फ्यू (Delhi weekend curfew) का फैसला लिया. इसके मुताबिक, शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों को नाइट और वीकेंड कर्फ्यू के दौरान वैध पहचान पत्र प्रस्तुत करने पर आने-जाने की अनुमति होगी. भारत सरकार, उसके अधीनस्थ कार्यालयों और सार्वजनिक उपक्रमों के अधिकारी और कर्मचारी को यात्रा के लिए वैध पहचान पत्र रखना होगा. 

Omicron symptoms: ओमिक्रॉन संक्रमण का संकेत हो सकता है ये लक्षण, सर्दी-जुकाम समझ ना लें हल्के में

ओमिक्रॉन (Omicron) दुनिया भर में तबाही मचाने के बाद भारत में भी लगातार फैलता ही जा रहा है. भारत में ओमिक्रॉन से संक्रमितों की संख्या लगभग 1900 के आसपास पहुंच गई है. इसको देखते हुए साइंटिस्ट इसके खिलाफ एंटीबॉडी विकसित करने के लिए दिन-रात रिसर्च कर रहे हैं. गले में खराश, बिना खांसी-जुकाम के सिर्फ गले में खराश भी ओमिक्रॉन के कॉमन लक्षण हो सकते हैं. सर्दियों में इम्यूनिटी कमजोर होने के कारण और मौसम बदलने के कारण इम्यूनिटी कमजोर होना (Weakening of immunity) आम बात है. 

Advertisement

Covid Guidelines in UP: नाइट कर्फ्यू से लेकर स्कूलों में छुट्टी तक, जानिए यूपी में क्या-क्या होंगे प्रतिबंध

यूपी में कोरोना के मामले तेज गति से बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 992 नए मरीज सामने आ गए हैं. कई दिनों बाद यूपी में संक्रमित मरीजों के आंकड़े में इतना बड़ा उछाल देखने को मिला है. अब बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार हरकत में आ गई है. सरकार ने नाइट कर्फ्यू से लेकर स्कूल बंद तक कई अहम फैसले ले लिए हैं.  रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहने वाला है. यह व्यवस्था 6 जनवरी से लागू कर दी जाएगी. कक्षा 10 वीं तक के सभी शासकीय व निजी विद्यालयों में मकर संक्रांति तक अवकाश घोषित किया जाए. इस अवधि में उनका टीकाकरण जारी रहेगा. 

PM Modi की फिरोजपुर में रैली आज, विरोध में किसान संगठन, कैप्टन बोले- हम करेंगे स्वागत

पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी इलेक्शन मोड में आ गई है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पंजाब के फिरोजपुर में रैली (rally) करने वाले हैं. इसे लेकर चौतरफा तैयारियां की जा रही हैं. वहीं कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि वह फिरोजपुर में पीएम का स्वागत करके खुशी महसूस करेंगे. वहीं कुछ किसान संघों ने पीएम की रैली के विरोध का ऐलान किया है. हालांकि मंगलवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने संघर्ष समिति के सतनाम सिंह पन्नू के साथ बैठक की. पीएम मोदी के बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर में होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit singh channi) शामिल नहीं होंगे, क्योंकि सीएम के स्टाफ के कुछ कर्मचारी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement