Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 01 फरवरी 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्तीय वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट पेश कर रही हैं. यह मोदी सरकार के कार्यकाल का दूसरा अंतरिम बजट होगा. Gyanvapi के व्यास जी तहखाना में पूजा का आदेश देने के साथ ही वाराणसी जिला एवं सत्र न्यायाधीश एके विशेष रिटायर हो गए.

Advertisement
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही हैं.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्तीय वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट पेश कर रही हैं. यह मोदी सरकार के कार्यकाल का दूसरा अंतरिम बजट होगा. Gyanvapi के व्यास जी तहखाना में पूजा का आदेश देने के साथ ही वाराणसी जिला एवं सत्र न्यायाधीश एके विशेष रिटायर हो गए. भारत से विवाद के कारण मालदीव के पर्यटन को तो भारी नुकसान हुआ है ही, साथ ही चिकित्सा क्षेत्र में भी उसे बड़ा झटका लगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दौरे पर जाएंगे. यहां वह एक विशाल भारतीय समुदाय की सभा को संबोधित करेंगे और एक बड़े हिंदू मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे.

Advertisement

1- Budget 2024 Live: निर्मला सीतारमण पेश कर रहीं अंतरिम बजट, उनके भाषण की बड़ी बातें 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्तीय वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट पेश कर रही हैं. यह मोदी सरकार के कार्यकाल का दूसरा अंतरिम बजट होगा. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि अंतरिम बजट मुख्य रूप से नई सरकार के कार्यभार संभालने तक आवश्यक सेवाओं को बनाए रखने पर केंद्रित होता है, लेकिन इसमें कई प्रमुख उम्मीदें होती हैं. एक अंतरिम बजट, जिसे अक्सर वोट-ऑन-अकाउंट के रूप में जाना जाता है, कुछ महीनों के लिए सरकार द्वारा प्रस्तुत एक वित्तीय योजना होती है. इसे अक्सर उस समय पेश किया जाता है, जब सरकार का कार्यकाल समाप्त होने में कम समय बचा रहता है. 

2- Gyanvapi तहखाने में पूजा की अनुमति देने के बाद जज हुए रिटायर, आखिरी दिन दिया ऐतिहासिक फैसला 

Advertisement

Gyanvapi के व्यास जी तहखाना में पूजा का आदेश देने के साथ ही वाराणसी जिला एवं सत्र न्यायाधीश एके विशेष (Judge Ajay Krishna Vishwesh) रिटायर हो गए. अपनी न्यायिक सेवा के आखिरी दिन अजय कुमार विश्वेश ज्ञानवापी पर फैसला देकर इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गए. अजय कुमार विश्वेश ने ही एएसआई (ASI) सर्वे का आदेश दिया था. अब ज्ञानवापी परिसर में मौजूद व्यास जी के तहखाने में पूजा पाठ का भी आदेश दिया है.

3- भारत से झगड़ा मोल लेकर बुरा फंसा मालदीव! अब श्रीलंका से मांग रहा ऐसी मदद 

भारत से विवाद के कारण मालदीव के पर्यटन को तो भारी नुकसान हुआ है ही, साथ ही चिकित्सा क्षेत्र में भी उसे बड़ा झटका लगा है. मालदीव के लोग इलाज के लिए भारी संख्या में भारत आते थे लेकिन भारत के साथ राजनयिक विवाद के बाद अब मालदीव ने श्रीलंका से मदद मांगी है. मालदीव के परिवहन और नागरिक उड्डयन मंत्री मोहम्मद अमीन इसी संबंध में मंगलवार को अपने श्रीलंकाई समकक्ष निमल सिरिपाला डी सिल्वा से मिले हैं.

4- 'अहलान मोदी' कहकर PM का स्वागत करेगा दुबई, सरस्वती पूजा के दिन UAE में होगा हिन्दू मंदिर का उद्घाटन 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दौरे पर जाएंगे. यहां वह एक विशाल भारतीय समुदाय की सभा को संबोधित करेंगे और एक बड़े हिंदू मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. इसको लेकर भारतीय मिशन के अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं. 

Advertisement

5- क्या BJP झारखंड में कर सकती है खेल? इसलिए चट इस्तीफा, पट ताजपोशी चाहती है JMM 

जमीन घोटाला केस में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद सत्ताधारी गठबंधन के विधायकों ने चंपई सोरेन को विधायक दल का नया नेता चुन लिया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी से पहले राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इधर हेमंत ने इस्तीफा दिया और उधर विधायक दल के नए नेता चंपई सोरेन ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात की, सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया. चंपई के साथ 43 विधायक भी राजभवन पहुंचे थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement