दिल्ली में 88 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू

दिल्ली के दक्षिण पश्चिम जिले की पुलिस ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ चलाए गए 10 दिन के सघन वेरिफिकेशन अभियान के दौरान 88 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है. इन सभी लोगों के पास से पुलिस ने बांग्लादेश पहचान के डॉक्यूमेंट बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद नई दिल्ली के विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) की मदद से इन सभी के निर्वासन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

Advertisement
88 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार. 88 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार.

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

भारत में अवैध प्रवास के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत दिल्ली पुलिस ने दक्षिण पश्चिम जिले में अवैध रूर से रह रहे 88 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. इन सभी बांग्लादेशी नागरिकों को 10 दिन के सघन वेरिफिकेशन ऑपरेशन के दौरान पकड़ा गया है जो 26 दिसंबर 2024 से शुरू किया गया था. इस अभियान के तहत अब तक कुल 142 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को पकड़ा जा चुका है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि वेरिफिकेशन ड्राइव के दौरान 88 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें बच्चे और महिलाएं शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि ये कार्रवाई खुफिया इनपुट के आधार पर की गई है, जिसमें बांग्लादेश के दिल्ली में रहने की जानकारी मिली थी. सूचना के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की और उनसे भारतीय पहचान वाले डॉक्यूमेंट पेश करने को कहा, जिसमें वह असमर्थ थे. इसके बाद उन लोगों से भारत में आने के वैध डॉक्यूमेंट मांगे गए जो उनके पास नहीं थी.

बांग्लादेशी पहचान के डॉक्यूमेंट बरामद

पुलिस ने बताया कि आगे की जांच में इन लोगों के पास बांग्लादेश दस्तावेजों की फोटोकॉपी मिली. साथ ही इन लोगों के पास से बांग्लादेशी पहचान वाले डॉक्यूमेंट बरामद किए गए हैं. जिन्हें जब्त कर लिया गया. इसके बाद सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद नई दिल्ली के विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) की मदद से इन सभी के निर्वासन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

Advertisement

कहां कितने मिले बांग्लादेशी मिले

पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान सरोजिनी नगर थाना पुलिस ने 06, किशनगढ़ थाना पुलिस ने 04, एसजे एन्क्लेव थाना पुलिस ने 07, वीके साउथ थाना पुलिस ने 10, कपाशेरा थाना पुलिस ने 11, सागरपुर थाना पुलिस ने 07, एएटीएस ने 04, दिल्ली कैंट थाना पुलिस ने 07, पालम गांव थाना पुलिस ने 11, वीके नॉर्थ थाना पुलिस ने 21 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि सुरक्षा और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में ये ऑपरेशन चलाया जा रहा है. ये अभियान गृह मंत्रालय की व्यापक मुहिम का हिस्सा है, जिसके तहत अवैध प्रवासियों की पहचान कर उन्हें निर्वासित किया जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement