कटक में कंक्रीट स्लैब गिरने से इंजीनियर सहित तीन लोगों की मौत, पुल निर्माण के दौरान हादसा

कटक में काठाजोड़ी नदी पर निर्माणाधीन पुल पर एक बड़ा हादसा हुआ है. एक भारी कंक्रीट स्लैब गिरने से एक इंजीनियर और दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ जब एक क्रेन द्वारा कंक्रीट स्लैब को उठाया जा रहा था, इसी दौरान क्रेन में तकनीकी खराबी आ गई और भारी स्लैब नीचे काम कर रहे इंजीनियर और मजदूरों पर गिर गया.

Advertisement
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • कटक,
  • 03 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST

ओडिशा के कटक में शनिवार को काठाजोड़ी नदी पर निर्माणाधीन पुल पर एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक भारी कंक्रीट स्लैब गिरने से एक इंजीनियर और दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. इस दुर्घटना में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब एक क्रेन द्वारा कंक्रीट स्लैब को उठाया जा रहा था, इसी दौरान क्रेन में तकनीकी खराबी आ गई और भारी स्लैब नीचे काम कर रहे इंजीनियर और मजदूरों पर गिर गया.

Advertisement

कटक डीसीपी खलारी ऋषिकेश ज्ञानदेव ने बताया, 'घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को इलाज के लिए एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है.'

मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने इस हादसे पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. साथ ही घायलों का इलाज सरकार की ओर से नि:शुल्क कराने का आदेश दिया गया है. मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं.

मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की ओर से 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट में कहा, 'मुख्यमंत्री ने इस दर्दनाक हादसे पर शोक व्यक्त किया है और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है, उन्होंने प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज और घटना की गहन जांच के निर्देश दिए हैं.'

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement