ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक निवेशक से 10 लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी लोगों को फर्जी कंपनी के ज़रिए अधिक मुनाफे का झांसा देकर निवेश करवाते थे. पुलिस ने बताया कि दो आरोपियों को कोरापुट जिले के जयपुर शहर से और एक को खुर्दा से गिरफ्तार किया गया है.
भुवनेश्वर के डीसीपी जगमोहन मीणा ने बताया कि आरोपियों ने एक फर्जी निवेश कंपनी बनाई थी और शुरुआत में निवेशकों का विश्वास जीतने के लिए 7 प्रतिशत रिटर्न भी दिया. इसी झांसे में आकर शिकायतकर्ता ने कुल 10 लाख रुपये का निवेश कर दिया.
डीसीपी मीणा ने बताया, 'शिकायतकर्ता को पहले कुछ किश्तों में 7 प्रतिशत का मुनाफा दिया गया ताकि वह और अधिक निवेश करे. लेकिन जब राशि अधिक हो गई तो आरोपी फरार हो गए और संपर्क नहीं किया.'
पीड़ित ने इसके बाद अदालत की मदद ली और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के बैंक खातों को सील कर दिया गया है और अब तक 5.30 लाख रुपये की रकम बरामद की गई है. इसके अलावा, अदालत में मामला दर्ज कराने के बाद पीड़ित को 3 लाख रुपये वापस भी मिले हैं.
डीसीपी ने कहा कि मामले की जांच जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन आरोपियों ने और कितने लोगों को इसी तरह से ठगा है. पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वो निवेश करने से पहले कंपनी की सत्यता की पूरी जांच-पड़ताल करें और किसी भी उच्च रिटर्न के झांसे में न आएं.
यह मामला एक बार फिर दिखाता है कि किस तरह फर्जी कंपनियां आम लोगों को निशाना बनाकर उनकी मेहनत की कमाई हड़पने की साजिश रचती हैं. पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अन्य संभावित पीड़ितों से भी सामने आने की अपील कर रही है.
aajtak.in