Tahawwur Rana News LIVE: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाया जा चुका है. तहव्वुर राणा पर मुंबई हमले का प्लान तैयार करने का आरोप है. उसको भारत लाने की एक लंबी प्रक्रिया के खत्म होने के बाद अब सज़ा दिलवाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मौजूदा वक्त में तहव्वुर राणा एनआईए की न्यायिक हिरासत में है. इसी बीच जानकारी आ रही है कि NIA ऑफिसर तहव्वुर राणा को लॉकअप से निकालकर पूछताछ के लिए इंटेरोगेशन रूम में ले आए हैं, जहां NIA के अफसरों की एक टीम उससे पूछताछ करेगी.
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आज (शुक्रवार) को 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा से महज तीन घंटों तक ही पूछताछ कर सकी. राणा ने एनआईए अधिकारियों के सवालों को ज्यादातर जवाब 'नहीं पता' या 'याद नहीं' कहकर टाल दिया. एनआईए अधिकारियों को तहव्वुर के जवाब संतोषजनक नहीं लगे. पूछताछ में तहव्वुर से परिवार और उसके दोस्तों से जुड़े सवाल भी पूछे गए. बार-बार बीमारी का हवाला देकर पूछताछ से बचने की कोशिश की.
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा है कि तहव्वुर राणा को भारत में प्रत्यर्पित किया गया है, ताकि 2008 के मुंबई आतंकी हमलों की योजना में उसकी भूमिका के लिए आरोप तय किया जा सके. इन हमलों में 166 लोगों की जान गई थी, जिसमें से 6 अमेरिकी नागरिक भी शामिल थे. खुशी कि बात है कि वह दिन आ गया है.
26/11 मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत लाए जाने पर पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा, 'तहव्वुर को भारत लाए जाने की प्रक्रिया 2009 में शुरू हुई थी और 2011 में इसके गति पकड़ने का कारण तब बना जब अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने राणा की पहचान की. मैं विदेश मंत्रालय, खुफिया एजेंसियों और एनआईए को इस लंबी और बेहद ही कठिन लड़ाई के बाद राणा को सफलतापूर्वक भारत लाने के लिए बधाई देता हूं. यूपीए सरकार के दौरान, मंत्री सलमान खुर्शीद और विदेश सचिव रंजन माथाई ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. मुझे यकीन है कि वर्तमान में भी मोदी सरकार के विदेश सचिवों और मंत्रियों ने इस काम में योगदान दिया होगा'.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत लाए जाने पर प्रतिक्रिया दी है. पूर्व सीएम फारूक ने कहा, 'मेरी बधाई कि वे कम से कम किसी को तो वापस लाए. वे काला धन भी वापस ला रहे थे और सभी को 15 लाख रुपये देने वाले थे, उसका क्या हुआ'?
NIA की टीम ने आतंकी तहव्वुर राणा से पूछताछ शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, NIA की टीम शुरुआती पूछताछ में उसकी खुद की प्रोफाइलिंग करेगी और फिर पाकिस्तान में उसके हैंडलर के बारे में सवाल होंगे. सूत्रों का कहना है कि इसके बाद आतंकी से उसे फंडिंग कौन कर रहा था?, स्लीपर सेल कौन-कौन है?, इसके बिजनेस पार्टनर कौन-कौन है?, इंडिया में ये किस-किस को फंड दे रहा था?, हेडली की मदद भारत में किन लोगों ने की और पैसे किसे-किसे दिए गए?
इसके अलावा NIA ये भी जानने की कोशिश करेगी कि साजिद मीर क्रिकेट देखने के लिए भारत क्यों आया था?. पाकिस्तानी आर्मी को जो वीडियो राणा ने दिए उन जगहों पर क्या राणा के साथ कोई और भी गया था?
आतंकी तहव्वुर राणा को लॉकअप से निकाल कर इंटेगोरेट रूम लाया गया है. जांच एजेंसी NIA के सूत्रों के मुताबिक, NIA के जांचकर्ताओं और सुरक्षा-व्यवस्था में तैनात CISF के जवानों द्वारा लॉकअप से तहव्वुर राणा को निकालकर पूछताछ वाले कमरे में ले जाया गया है, जहां NIA के अधिकारियों की एक टीम आतंकी हमले से जुड़े कई सवाल पूछेगी.
समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, "राजनीति नहीं होनी चाहिए, अगर इतिहास में जाएंगे तो और भी बातें निकलेंगी. बीजेपी ने कितने आतंकियों को छोड़ा था वो भी बाहर आ जाएगा. ये सब देश से जुड़ी हुई चीजें हैं. बीजेपी इस पर राजनीति न करे."
जांच एजेंसी एनआईए तहव्वुर राणा की कस्टडी के दौरान हर रोज पूछताछ की एक डायरी तैयार करेगी. आखरी दौर की पूछताछ के बाद डिस्कोलजर स्टेटमेंट में उसे रिकॉड पर ले लिया जाएगा, जो केस डायरी का हिस्सा होता है. BSN में प्रावधान है कि हर 48 घंटे में आरोपी का मेडिकल करवाया जाए. इसके इलावा, एनआईए कोर्ट के आदेशों का पालन करेगी.
एनआईए इस बात का खास तौर से ध्यान रखेगी कि तहव्वुर राणा पूछताछ से बचने के लिए खुद को कस्टडी के दौरान नुकसान न पहुंचाए.
(इनपुट- हिमांशु मिश्रा)
यह भी पढ़ें: तहव्वुर राणा की 18 दिन की NIA कस्टडी मंजूर, जांच एजेंसी ने मांगी थी 20 दिन की रिमांड
तहव्वुर राणा से पूछताछ के दौरान एनआईए मुंबई अटैक से जुड़े कई अहम सवाल करेगी. इसमें 26/11 हमलों में उसकी भूमिका, 26 नवंबर 2008 के दौरान उसकी लोकेशन, भारत में आने के पीछे की वजह और हिंदुस्तान की किन-किन जगहों पर वह गया था... जैसे कई सवाल शामिल हैं.
(इनपुट- हिमांशु मिश्रा)
यह भी पढ़ें: किराए का विमान, 40 घंटे की उड़ान... तहव्वुर राणा को इस खास प्लेन से भारत लाने में खर्च हुए 4 करोड़ रुपये!
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "कांग्रेस सरकार के वक्त देश में बम धमाके होते थे, देश में रोज धमाके होते थे और कांग्रेस कुछ नहीं करती थी. लेकिन मोदी सरकार विदेशी धरती से गुनहगारों को पकड़कर ला रही है. अब गुनहगारों को फांसी तक लेकर जाएंगे. कांग्रेस और बीजेपी में फर्क यही है कि कांग्रेस के वक्त बम धमाके होते थे और बीजेपी के वक्त बम धमाके करने वालों को पकड़ा जा रहा है."
(इनपुट- एजेंसी)
यह भी पढ़ें: कसाब को फांसी से लेकर तहव्वुर राणा की NIA कस्टडी तक... जानें 26/11 मुंबई अटैक केस में अब तक क्या कुछ हुआ
तहव्वुर राणा से 26/11 अटैक को लेकर सुबह 11 बजे NIA की टीम पूछताछ शुरु करेगी. NIA के SP और DSP रैंक के अधिकारी राणा से पूछताछ करेंगे. जांच एजेंसी NIA के इंटेरोगेशन रूम में सीसीटीवी के सामने हो राणा से पूछताछ हो सकती है.
यह भी पढ़ें: तिहाड़ नहीं तो फिर कहां रखा गया है तहव्वुर राणा को? कैसी है सुरक्षा, 18 दिनों में NIA कौन-कौन से राज उगलवाएगी?