असम के तेजपुर में सोमवार को एक जंगली भैंस के हमले से दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना शहर के जहाजघाट इलाके में सुबह के समय घटी, जब जंगली भैंस ने अचानक लोगों पर हमला कर दिया.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक तेजपुर वन मंडल अधिकारी (DFO) चंपक डेका ने जानकारी दी कि मृतकों में से एक की पहचान धरसन दास के रूप में हुई है, जो सबसे पहले भैंस के हमले का शिकार बने. इसके बाद भैंस शहर के अंदरूनी हिस्सों में घूमती रही और तीन अन्य लोगों पर हमला कर दिया. इनमें भोजोन गोपे नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ और बाद में तेजपुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (TMCH) में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
घटना में घायल दो अन्य लोग भी TMCH में भर्ती हैं और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. अस्पताल प्रशासन दोनों घायलों की स्थिति पर लगातार निगरानी रखे हुए है. DFO चंपक डेका ने बताया कि फिलहाल जंगली भैंस तेजपुर शहर के एक दलदली क्षेत्र में फंसा हुआ है.
उन्होंने कहा, 'हमने काजीरंगा नेशनल पार्क से एक विशेष रेस्क्यू टीम को संपर्क किया है और भैंस को ट्रैंक्विलाइज़ (बेहोश) करने के लिए उनकी मदद मांगी है. घटना के बाद स्थानीय लोग भयभीत हैं और इलाके में दहशत का माहौल है. वन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर मौजूद हैं और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.
बताया जा रहा है कि तेजपुर के शहरी इलाकों में जंगली जानवरों की आवाजाही पहले भी देखी गई है, लेकिन इस तरह का हमला काफी दुर्भाग्यपूर्ण और दुर्लभ है. वन विभाग ने भैंस को सुरक्षित पकड़ने के लिए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है.
aajtak.in