1971 युद्ध में भारत का जांबाज इयान कारदोजो, जिनको रणभूमि में खुखरी से काटना पड़ा अपना ही पैर

मेजर जनरल इयान कारदोजो ने कहा कि चाहे जो हो जाए पाकिस्तानी का खून नहीं लूंगा. किसी तरह से उनका ऑपरेशन किया गया. वो कहते हैं कि अब भी मेरे नाम से बांग्लादेश में एक फुट बाय एक फुट की जमीन है जहां वो कटी हुई टांग दबाई गई है.

Advertisement
मेजर जनरल इयान कारदोजो (रि.) फोटो- वीकिपीडिया मेजर जनरल इयान कारदोजो (रि.) फोटो- वीकिपीडिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST
  • युद्धभूमि में अदम्य साहस की मिसाल
  • जब जख्मी मेजर ने अपने ही पैर को काट डाला
  • पाकिस्तान के डॉक्टर ने किया ऑपरेशन

1971 की स्वर्णिम विजय के 50 साल पूरे हो गए हैं. ये वो जीत है जिसे सैन्य इतिहास में भारतीयों की वीरता और बहादुरी को याद करने के लिए पढ़ाया जाता है. कैसे मात्र 13 दिन के युद्ध में पाकिस्तान ने भारत के सामने घुटने टेक दिए थे और पाकिस्तान की सेना के नाम दुनिया के एक सबसे बड़ा सरेंडर का ऐसा तमगा लगा जिससे वो कभी भी पीछा नहीं छुड़ा पाएगा. 

Advertisement

इस युद्ध के नतीजे ने दक्षिण एशिया के नक्शे को हमेशा हमेशा के लिए बदल दिया और विश्व के मानचित्र पर बांग्लादेश नाम के शिशु राष्ट्र का उदय हुआ, साथ ही इस युद्ध के परिणामस्वरूप पाकिस्तान के दो टुकड़े हो गए. इस युद्ध में विश्व ने तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी के नेतृत्व और भारत के तत्कालीन फील्ड मार्शल सैम मानकेशॉ का शौर्य देखा. इसके अलावा रणभूमि में अनगिनत भारतीय सैनिकों ने अभूतपूर्व पराक्रम का परिचय दिया. 

ऑफिसर इयान कारदोजो की रोंगटे खड़ी कर देने वाली कहानी

ऐसे ही एक ऑफिसर थे मेजर जनरल इयान कारदोजो. इयान कारदोजो पांचवीं गोरखा राइफल्स के मेजर जनरल थे. 1971 की भारत-पाक जंग के दौरान एक वाकया ऐसा आया जब मेजर जनरल इयान कारदोजो को खुद ही अपना पैर काट देना पड़ा. 

मेजर जनरल इयान कारदोजो ने बीबीसी के साथ बातचीत में रोंगटे खड़े कर देने वाले उस युद्ध का आंखों देखा अनुभव साझा किया था. 

Advertisement

मेजर जनरल इयान कारदोजो ने बताया था कि 1971 के युद्ध की बात है. उस समय के पूर्वी पाकिस्तान यानी कि आज के बांग्लादेश में हेली की लड़ाई चल रही थी. भारत की सेना तत्कालीन पाकिस्तान की सीमा के अंदर थी. इंडियन आर्मी पाकिस्तानियों को शिकस्त देने के करीब पहुंच चुकी थी. 

मेजर जनरल इयान कारदोजो की गोरखा राइफल्स सिलहट में युद्ध लड़ रही थी, जबकि कारदोजो डिफेंस सर्विस कॉलेज वेलिंग्टन में ट्रेनिंग ले रहे थे. युद्ध के दौरान इस बटालियन के सेकेंड कमांडिंग ऑफिसर वीरगति को प्राप्त हुए थे. इसके बाद मेजर जनरल इयान कारदोजो को उनका स्थान लेने के लिए भेजा गया था. 

लैंडमाइन पर पड़ा मेजर जनरल इयान कारदोजो का पैर

लड़ाई चल रही थी. एक ऑपरेशन के दौरान मेजर जनरल इयान कारदोजो का पैर लैंडमाइन पर पड़ा और तेज धमाका हुआ. कुछ क्षण के लिए उनका दिमाग सुन्न हो गया. 

कुछ देर बाद जब उनकी चेतना लौटी तो उनका पांव बुरी तरह से जख्मी था. मेजर जनरल इयान कारदोजो ने इस घटना का वर्णन इस तरह से किया था, "एक स्थानीय निवासी ने मुझे देखा और मुझे उठा कर पाकिस्तानियों के बटालियन मुख्यालय में ले गया. वहां मैंने डॉक्टर से कहा कि मुझे मॉरफीन दे दीजिए, लेकिन उनके पास शायद मॉरफीन भी नहीं थी."

Advertisement
मेजर जनरल इयान कारदोजो

मेजर जनरल इयान कारदोजो ने कहा कि वे गोरखा राइफल्स में थे तो उनके पास खुखरी रहा करती थी. खुखरी लगभग एक फीट लंबी एक तेज कटार होती है. इयान कारदोजो ने अपने साथ मौजूद एक दूसरे गोरखा जवान से कहा कि वह उनका पैर काट दे, लेकिन वह गोरखा सैनिक इससे इनकार कर गया. 

अपनी ही खुखरी से काट डाला अपना पैर

इसके बाद मेजर जनरल इयान कारदोजो ने जो किया वो इतिहास में अमर हो गया. उन्होंने अपनी ही खुखरी से अपने पैर को काट डाला. इसके बाद एक पाकिस्तानी डॉक्टर मेजर मोहम्मद बशीर ने उनका ऑपरेशन किया. मेजर जनरल इयान कारदोजो कहते हैं कि उस समय विचित्र स्थिति पैदा हो गई जब मुझे खून की जरूरत पड़ी. 

 जो हो जाए पाकिस्तानी का खून नहीं लूंगा...

इयान कारदोजो ने बताया कि चाहे जो हो जाए पाकिस्तानी का खून नहीं लूंगा. इन सब के बीच किसी तरह से उनका ऑपरेशन किया गया.  इसके बाद अस्पताल में उनका उचित इलाज किया गया. वो बताते हैं कि अब भी मेरे नाम से बांग्लादेश में एक फुट बाय एक फुट की जमीन है जहां वो कटी हुई टांग दबाई गई है.

बता दें कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान हमें ऐसा ही जिक्र मिलता है जब स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह ने गोली लगे अपने हाथों को खुद से काटकर गंगा नदी में प्रावहित कर दिया था. 

Advertisement

टांग नहीं थे मगर ब्रिगेड का नेतृत्व किया
  
मेजर जनरल इयान कारदोजो कहते हैं कि आगे चलकर वे पहले ऐसे अधिकारी बने जिनकी टांग नहीं थी बावजूद इसके उन्होंने ब्रिगेड का नेतृत्व किया. तत्कालीन चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल तपीश्वर नारायण रैना ने उन्हें ब्रिगेड को लीड करने की इजाजत दी. मेजर जनरल इयान कारदोजो को बटालियन में लोग कारतूस साहब कहकर पुकारते थे, क्योंकि उन्हें उनके नाम का उच्चारण करने में मुश्किल होती थी. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement