केरल के त्रिशूर में सोमवार शाम एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली. दरअसल एक 14 वर्षीय लड़का अस्पताल में एडमिट था. तभी अचनाक उसने अस्पताल के बाहर खड़ी एंबुलेंस को निकाला और उसे 5 किलोमीटर तक शहर में घुमाया. घटना सोमवार शाम करीब 4 बजे की है. लड़के को पिछले तीन दिनों से बुखार और हाई ब्लड काउंट के इलाज के लिए त्रिशूर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
जानकारी के मुताबिक वह लड़का अस्पताल के एक कर्मचारी का बेटा है. इस मामले में अस्पताल अधीक्षक थाज पॉल ने कहा, 'लड़का अपनी मां के साथ अस्पताल के वार्ड में सो रहा था. वह अचानक उठा, तभी अस्पताल के बाहर खड़ी एंबुलेंस में चाबी लगी देखी. दरअसल एंबुलेंस चालक ने वाहन के अंदर चाबी छोड़ दी थी और वह टॉयलेट गया हुआ था. इतनी ही देर में लड़का एंबुलेंस में घुस गया और उसे 5 किलोमीटर तक घुमाता रहा.'
कैसे पकड़ा गया लड़का?
बता दें कि एंबुलेंस शहर में एक जगह पर रुकी हुई थी. तभी स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस चलाते 14 वर्षीय लड़के को देखा और संदिग्ध पाया. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने लड़के के पकड़ लिया और उसके माता-पिता को बुलाया. फिर पुलिस ने लड़के को उसके परिजनों के पास छोड़ दिया और एंबुलेंस भी चालक को सौंप दी गई.
मानसिक रूप से भी बीमार पाया गया लड़का
गौरतलब है कि लड़के में मानसिक विकार (Psychic Disorder) के लक्षण पाए गए और इस घटना के बाद आज सुबह (मंगलवार सुबह) उसे मनोचिकित्सक के पास भेजा गया है. उसका आगे के इलाज वहीं होगा. साथ ही अस्पताल के अधिकारियों ने घटना की एक रिपोर्ट राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, केरल को सौंप दी है.
शिबिमोल