पुणे जिले में भारी बारिश के कारण उजनी और वीर बांधों से छोड़ा गया पानी भीमा और नीरा नदियों के जलस्तर में तेजी से इजाफा कर रहा है. यह स्थिति पंढरपूर की चंद्रभागा नदी पर भी सीधे प्रभाव डाल रही है, जो अब 40,000 क्यूसेक से ज्यादा की रफ्तार से बह रही है. इस बढ़ते जल स्तर के कारण भक्त पुंडलिक मंदिर समेत कई महत्वपूर्ण मंदिर जलमग्न हो चुके हैं.