औरंगाबाद के जयकवाड़ी डैम से वालुज एमआईडीसी जा रही पाइप लाइन अचानक पंजनगांव की तरफ फट गई. पाइप फटने से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया. कुछ देर के लिए इस रास्ते पर ट्रैफिक थम सा गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी का प्रेशर इतना था कि पक्की सड़क भी टूट गई और एक ट्रक सड़क के बीचो बीच फंस गया. वालुज औद्योगिक निगम के जलापूर्ति कर्मचारियों ने जयकवाड़ी बांध से पानी की आपूर्ति करने वाली मोटर को बंद किया तब पानी का बहना खत्म हुआ. पाइप लाइन को दुरुस्त कर लिया गया है लेकिन तब तक हजारों लीटर पानी बर्बाद हो चुका था. देखें
The main water supply pipeline passing through Waluj MIDC in Aurangabad developed a major leakage. The leakage caused flooding in the area as thousands of litres of drinking water gushed on the road.