मुंबई में शिवसेना विधायकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें दीपक केसरकर ने बड़ा बयान दिया कि मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई विवाद नहीं है. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत बनाना और आगामी चुनावों की रणनीति पर विचार करना था. केसरकर ने इस बात को स्पष्ट किया कि शिवसेना में नेतृत्व को लेकर सभी सदस्यों के बीच एकजुटता बनी हुई है. इस बैठक में शामिल हुए विधायकों ने प्रदेश की मौजूदा राजनैतिक स्थिति पर भी चर्चा की और आगे की दिशा तय की.