प्रधानमंत्री ने नवी मुंबई में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण का उद्घाटन किया है. यह मुंबई का दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, जिसे डीबी पाटिल नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से जाना जाता है. इसी दौरान, प्रधानमंत्री ने मुंबई दौरे में कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने एक पूर्व गृहमंत्री के बयान का जिक्र किया, जिसमें दावा किया गया था कि मुंबई हमले के बाद भारतीय सेनाएं पाकिस्तान पर हमला करने को तैयार थीं, लेकिन "किसी दूसरे देश के दबाव के कारण तब कांग्रेस सरकार ने भारत की सेनाओं को पाकिस्तान पर हमला करने से रोक दिया था."