महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के विषय में अभी तक भाजपा की ओर से कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. हालांकि, भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस के घर पर लगातार मुलाकातें हो रही हैं. इस सियासी हलचल ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या फडणवीस एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हैं. पार्टी के अंदर की खींचतान और बातचीत से आने वाले दिनों में स्थिति स्पष्ट होगी.