महाराष्ट्र के बदलापुर में केमिकल कंपनी में भीषण विस्फोट हुआ है. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि उसकी लपटें 2 से 3 किलोमीटर दूर तक दिखाई दीं, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया- प्राथमिक जानकारी के अनुसार, यह विस्फोट खरवई एमआईडीसी स्थित पैसिफिक केमिकल कंपनी में हुआ है. स्थानीय नागरिकों के मुताबिक, करीब आधे घंटे के भीतर लगातार 8 से 10 जोरदार विस्फोट हुए, जिससे आसपास की फैक्ट्रियों और रिहायशी इलाकों में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही बदलापुर दमकल विभाग की दो गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम युद्धस्तर पर किया गया. विस्फोट और आग के कारण पूरे खरवई एमआईडीसी परिसर को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है. फिलहाल राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि बड़ी मात्रा में नुकसान हुआ है.