क्या उद्धव ठाकरे की सरकार पर संकट है? क्या देवेंद्र फडणवीस के अब मुख्यमंत्री बनने का संयोग है? एकनाथ शिंदे का दावा है कि उनके साथ शिवसेना के दर्जनों विधायक हैं. शिवसेना की बैठक में 55 में से केवल 22 विधायक ही पहुंचे. उद्धव ठाकरे से 20 मिनट तक एकनाथ शिंदे की बात हुई, लेकिन सुलह का कोई रास्ता नहीं निकला. शिंदे की शर्त है कि बीजेपी से गठबंधन करो तो पार्टी में टूट नहीं होगी. सवाल ये है कि क्या महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार बना पाएगी? देखें क्या कहते हैं आंकड़े. महाराष्ट्र विधानसभा का वो अंक गणित, जिसकी वजह से महासंग्राम हो रहा है.