इंडिगो की फ्लाइट्स मुंबई में लगातार कैंसिल हो रही हैं जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा इंडिगो की फ्लाइटें कैंसिल हुईं. यात्रियों को जानकारी न मिलने की वजह से वे एयरपोर्ट पहुंच कर निराश होते दिखे और कई यात्रियों को वापस लौटना पड़ा. वहीं दूसरी तरफ, अन्य एयरलाइंस के टिकटों के दाम तीन से चार गुना बढ़ चुके हैं, जिससे यात्रियों के लिए यात्रा करना महंगा हो गया है.