शपथ के 13 दिन बाद आखिरकार अजित पवार के गुट को मंत्रालय मिल ही गया. शिंदे सरकार में 9 मंत्रियों ने शपथ ली. तो वहीं 7 बड़े मंत्रालय अजित गुट को मिल गए. लंबी माथापच्ची के बाद जो मंत्रालय अजित पवार खेमे को मिले हैं वो इशारा कर रहे हैं कि कहीं ना कहीं वो शिंदे गुट पर भारी पड़े हैं.