महाराष्ट्र के पुणे से एक घटना सामने आई है जहाँ कारगिल युद्ध लड़ने वाले एक पूर्व सैनिक के परिवार से पुलिस की मौजूदगी में उनके हिंदुस्तानी होने का सबूत दिखाने को कहा गया. यह घटना 26 जुलाई की रात को पुणे की चंदन नगर कॉलोनी में हुई, जिस दिन कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. आरोप है कि भीड़ और पुलिस ने घर में घुसकर परिवार से नागरिकता के कागजात मांगे और उन्हें बांग्लादेशी घोषित करने की धमकी दी.