महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद का दावा पेश कर दिया है. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की और कहा कि गुरुवार को होने वाले शपथग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल रहेंगे. महाराष्ट्र की सत्ता में कुर्सी का फेरबदल तय हो गया है और देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनेंगे. उनके साथ डिप्टी के तौर पर शिंदे और पवार भी होंगे. इस सरकार के गठन के पीछे राजनीतिक समीकरण बहुत मायने रखते हैं और यह महाराष्ट्र के भविष्य को निर्धारित करेगा, इस मौके पर फडणवीस का यह दावा महत्वपूर्ण है.