मां-बाप के घर से महिला नहीं लाई पैसे, ससुरालवालों ने छठी मंजिल से दे दिया धक्का और फिर...

महाराष्ट्र के ठाणे में पिता के घर से पैसे नहीं लाने पर एक महिला को उसके ससुरालवालों ने इमारत की छठी मंजिल से नीचे धक्का दे दिया. इसके बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और अस्पताल में जिंदगी-मौत से जूझ रही है. पुलिस इस मामले में महिला के पति और उसके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी है.

Advertisement
यह Meta AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह Meta AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 24 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला को अपने माता-पिता के घर से पैसे नहीं लाने पर उसके ससुरालवालों ने इमारत की छठी मंजिल से धक्का दे दिया जिसके बाद अब महिला जिंदगी और मौत से जूझ रही है.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक इस वारदात को लेकर पुलिस ने शनिवार को बताया कि 40 साल की एक हाउस वाइफ को उसके ससुरालवालों ने माता-पिता से पैसे नहीं लाने पर एक इमारत की छठी मंजिल से फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.

Advertisement

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना पिछले महीने मुंब्रा में हुई थी, लेकिन शिकायत शुक्रवार को दर्ज की गई है. इस मामले में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जानकारी के मुताबिक महिला के ससुराल वाले उससे अपने मायके से पैसे लाने की मांग कर रहे थे.

उनकी बात मानने से इनकार करने से नाराज पति साबिर मुख्तार शेख के चाचा नूर मोहम्मद ने 31 जुलाई को शैलेश नगर इलाके में छठी मंजिल के अपार्टमेंट से महिला को नीचे फेंक दिया.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला के दोनों पैरों में फ्रैक्चर है और कई अन्य चोटें आईं हैं. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि साबिर शेख, नूर मोहम्मद, महिला की सास और पति के परिवार के तीन अन्य सदस्यों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (हत्या का प्रयास) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement