23वीं मंजिल से कूदी तो बाइक पर गिरी, मुंबई में महिला की दर्दनाक मौत से सनसनी

एक 25 साल की महिला की आत्महत्या से सनसनी मच गई है. उन्होंने बिल्डिंग की 23वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी. मृतका हर्षदा तोंदोलकर मानसिक रूप से परेशान दी लेकिन आत्महत्या का सटीक कारण अभी तक पता नहीं लग सका है.

Advertisement
मुंबई में महिला की दर्दनाक मौत से सनसनी मुंबई में महिला की दर्दनाक मौत से सनसनी

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 27 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

महाराष्ट्र के मुंबई में एक 25 साल की महिला की आत्महत्या से सनसनी मच गई है.  मंगलवार को आई जानकारी के अनुसार महिला ने विखरोली में एक बिल्डिंग की 23वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. एक अधिकारी ने बताया कि घटना कन्नामवर नगर इलाके की है.

उन्होंने कहा कि मृतका हर्षदा तोंदोलकर मानसिक रूप से परेशान दी लेकिन आत्महत्या का सटीक कारण अभी तक पता नहीं लग सका है. तोंदोलकर 23वीं मंजिल से कूदी तो नीचे पार्क्ड एक मोटरसाइकिल पर गिरी . इसके चलते उनके शरीर के दो हिस्से हो गए.

Advertisement

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और प्रारंभिक सूचना के आधार पर मामले में आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की गई.

बता दें कि बीते साल मुंबई के मलाड़ से ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां 19 साल की एक छात्रा ने हाईराइज सोसायटी के 23वें फ्लोर से कूदकर सुसाइड कर लिया. वो घनश्यामदास सर्राफ कॉलेज में बीबीए की सेंकेंड ईयर की स्टूडेंट थी.पुलिस ने बताया कि युवती ने दोपहर करीब डेढ़ बजे एसवी रोड स्थित ट्रंप टॉवर के 23वें फ्लोर से कूदकर सुसाइड कर लिया. वह राजस्थान की एक ट्रस्ट द्वारा संचालित घनश्यामदास सर्राफ कॉलेज में बीबीए की सेंकेंड ईयर की छात्रा थी. पुलिस ने इस मामले में एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट फाइल की और आगे की जांच कर रही है. इससे पहले हाल ही में मुंबई बीजेपी नेता के भतीजे ने रेसिडेंशियल बिल्डिंग के छठे फ्लोर से कूदकर सुसाइड कर लिया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement