महाराष्ट्र के मुंबई में एक 25 साल की महिला की आत्महत्या से सनसनी मच गई है. मंगलवार को आई जानकारी के अनुसार महिला ने विखरोली में एक बिल्डिंग की 23वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. एक अधिकारी ने बताया कि घटना कन्नामवर नगर इलाके की है.
उन्होंने कहा कि मृतका हर्षदा तोंदोलकर मानसिक रूप से परेशान दी लेकिन आत्महत्या का सटीक कारण अभी तक पता नहीं लग सका है. तोंदोलकर 23वीं मंजिल से कूदी तो नीचे पार्क्ड एक मोटरसाइकिल पर गिरी . इसके चलते उनके शरीर के दो हिस्से हो गए.
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और प्रारंभिक सूचना के आधार पर मामले में आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की गई.
बता दें कि बीते साल मुंबई के मलाड़ से ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां 19 साल की एक छात्रा ने हाईराइज सोसायटी के 23वें फ्लोर से कूदकर सुसाइड कर लिया. वो घनश्यामदास सर्राफ कॉलेज में बीबीए की सेंकेंड ईयर की स्टूडेंट थी.पुलिस ने बताया कि युवती ने दोपहर करीब डेढ़ बजे एसवी रोड स्थित ट्रंप टॉवर के 23वें फ्लोर से कूदकर सुसाइड कर लिया. वह राजस्थान की एक ट्रस्ट द्वारा संचालित घनश्यामदास सर्राफ कॉलेज में बीबीए की सेंकेंड ईयर की छात्रा थी. पुलिस ने इस मामले में एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट फाइल की और आगे की जांच कर रही है. इससे पहले हाल ही में मुंबई बीजेपी नेता के भतीजे ने रेसिडेंशियल बिल्डिंग के छठे फ्लोर से कूदकर सुसाइड कर लिया था.
aajtak.in