पुणे के राजीव गांधी चिड़ियाघर में उस समय हलचल मच गई, जब शनिवार को एक 24 साल का युवक सफेद शेर के पिंजरे में कूद गया. इस युवक का नाम शुधोधन वानखेड बताया गया, जो पिंजरे में कूद लगातार शेर को घूरे जा रहा था. आसपास खड़े लोग इस घटना से परेशान हो गए और तुरंत चिड़ियाघर के सिक्योरिटी को बुलाया गया.
पिंजरे के सफेद शेर का नाम कैफ बताया गया, जिसकी उम्र 12 बरस है. सभी को डर था कि कहीं शेर उस आदमी पर हमला ना कर दे. राजीव गांधी चिड़िया घर के सिक्योरिटी के आने से पहले ही युवक शेर के पास गया और शेर को हाथ लगाने लगा. मौके पर पहुंची सिक्योरिटी ने सभी लोगों को शांत कराया और पिंजरे में घुसे युवक को सही सलामत पिंजरे के बाहर निकाला गया.
'आज तक' ने राजीव गांधी चिड़िया घर के सुपरिटेंडेंट राजकुमार जाधव से बात की. जाधव ने बताया कि युवक सफेद शेर के पिंजरे में गया था. इससे पहले युवक ने बंगाल टाइगर के एन्क्लोजर में जाने की कोशिश की थी. जब सिक्योरिटी ने उसे टोका, तो युवक सफेद शेर के पिंजरे में पीछे से कूद गया और शेर के पास जाकर उस शेर को हाथ भी लगाया.
सुपरिटेंडेंट के मुताबिक युवक मानसिक तौर पर बीमार लग रहा था. उससे जब सुपरिटेंडेंट ने बात की तो युवक ने कोई जवाब नहीं दिया. युवक को सही सलामत बाहर निकाला गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया है. इस शख्स के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण कानून सेक्शन 38 जे के मुताबिक मामला दर्ज किया गया है. शुधोधन वानखेड दसवीं तक पढ़ा है और पुणे के चाकन इलाके में नौकरी करता है. ये युवक अकोला शहर का रहने वाला है.
सुरभि गुप्ता / पंकज खेळकर