गीर के मशहूर शेर राम और श्याम की जोड़ी टूटी

एशियाई शेरों के लिए दुनियाभर में जाने माने गुजरात के गिर के जंगल से एक दुःखद खबर मिली है, दुःख की खबर यह कि गिर के जंगल में सैलानियों को अक्सर दिखाई देने वाली बब्बर शेरों की फेमस जोड़ी "राम और श्याम" अब नहीं रही.

Advertisement
गीर क्षेत्र में मशहूर थी ये जोड़ी गीर क्षेत्र में मशहूर थी ये जोड़ी

गोपी घांघर

  • गांधीनगर,
  • 02 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

एशियाई शेरों के लिए दुनियाभर में जाने माने गुजरात के गिर के जंगल से एक दुःखद खबर मिली है, दुःख की खबर यह कि गिर के जंगल में सैलानियों को अक्सर दिखाई देने वाली बब्बर शेरों की फेमस जोड़ी "राम और श्याम" अब नहीं रही.

इसमें से "राम" की शनिवार को मौत हो गई, करीब 15 की उम्र के इस शेर को लोग "राम" के नाम से पहचानते थे, वैसे तो गिर के जंगल में शेरों की ऐसी जोड़ी बहुत है मगर राम और श्याम की जोड़ी सबसे अनोखी थी, वन विभाग के अनुसार इस शेर की मौत उम्र के कारण हुई है, दरअसल एशियाई शेरों की उम्र लगभग 15-16 होती है, इसलिए दोनों शेर बूढ़े हो चुके थे, श्याम अभी भी जिन्दा है और तंदरुस्त है, मगर श्याम जंगल में अपने विशाल परिवार के साथ अकेला रह गया है.

Advertisement

वन विभाग के वन्य जीव के विशेषज्ञ और मुख्य वन संरक्षक डॉ. अनिरूद्ध प्रतापसिंघ ने दुःख जताते हुए बताया कि गिर के जंगल में "राम और श्याम" की जोड़ी बहुत ही प्रसिद्ध थी मगर शनिवार की दोपहर मेंदरडा परिक्षेत्र की डेडकड़ी रेंज के नतडिया गांव की वीडी में से "राम" नाम के इस नर शेर का शव मिला था, जैसे ही खबर मिली वन विभाग के गिर पश्चिम क्षेत्र के नायब वन संरक्षक प्रदीप सिंग और स्टाफ स्थल पर पहुंच गया था और पोस्टमॉर्टम के लिए सासण गिर एनिमल केयर सेंटर भेज दिया है.

डॉ. सिंघ ने बताया के राम और श्याम ने करीब दस साल से ज्यादा समय से गिर जंगल के डेडकड़ी रेंज के आसपास के इलाके में अपना साम्राज्य बनाया था और अपने आप को गिर के एक बड़े प्राइड के रूप में स्थापित किया था. डॉ. सिंह ने बताया कि इस "राम और श्याम" की जोड़ी ने कभी किसी को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया, दोनों हमेशा अपनी धुन में मस्त रहते थे.

Advertisement

आपको याद दिला दें कि आखरी गिनती के अनुसार गिर के जंगल और आसपास के इलाके में 523 शेर हैं उनमें से राम और श्याम से लेकर "धरम - वीर" "संदीप - मनदीप" और "आशाराम - साईराम" की जोड़ी फेमस है मगर इस राम और श्याम की जोड़ी बहुत ही मशहूर थी जो अब जोड़ी टूट गई है और गीर के आसपास के लोग इस जोड़ी को याद करके दुःखी हो रहे हैं.

गिर के जंगल की सैर करने वाले अधिकांश सैलानियों ने इस राम और श्याम की जोड़ी को करीब से देखा होगा, गिर में शेरों के साथ काम करने वाले रेंजर्स से लेकर ट्रेकर तक के लिए यह जोड़ी बहुत ही जानीमानी थी. इस लिए गीर के इस जंगल के राजा की इस जाबांज जोड़ी को गीर के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जायेगा. इस लंबे समय तक याद रखा जायेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement