मुंबई में चल रहे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की मीटिंग में भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने मुंबई में हुए 26/11 हमले में पाकिस्तानी कनेक्शन का खुलासा किया.
देश-विदेश के प्रतिनिधियों के सामने भारत ने उस ऑडियो क्लिप को सुनाया जिसमें पाकिस्तानी आतंकी और 26/11 का साजिशकर्ता साजिद मीर फोन पर आतंकियों को निर्देश दे रहा है और कह रहा है कि जहां भी मूवमेंट दिखे, जहां भी लोग हो वहां फायर ठोको. साजिश मीर ये निर्देश फोन पर चाबड़ हाउस में मौजूद आतंकियों को दे रहा था. भारत ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की मौजूदगी में ये ऑडियो क्लिप अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सुनाया और पाकिस्तान की पोल खोली.
इस ऑडियो में आतंकी साजिद मीर पर फोन पर चाबड़ हाउस यानी कि मुंबई के नरीमन हाउस में मौजूद आतंकियों को कह रहा है, "...जहां पर मूवमेंट आपको नजर आती है, बंदा कोई छत पर चल रहा है, कोई आ रहा है, जा रहा है उस पर फायर ठोको. उसे नहीं पता है वहां क्या हो रहा है." साजिद मीर को जबाव देते हुए फोन पर दूसरा आतंकी ऐसा ही करने का भरोसा देता है.
इस ऑडियो को आप यहां सुन सकते हैं.
बता दें कि 26 नवंबर 2008 की रात को पाकिस्तान स्थित लश्कर ए तैयबा के 10 आतंकियों ने मुंबई की कई जगहों और इमारतों पर हमला कर दिया था. इस आतंकी हमले का फन कुचलने में भारत को चार दिन लगे थे. इस हमले में 160 से अधिक लोग मारे गए थे. जबकि अजमल कसाब को छोड़कर सभी 9 आंकी मारे गए थे. आतंकियों ने मुंबई के दो पांच सितारा होटलों, रेलवे स्टेशनों और एक यहूदियों के धार्मिक स्थल (चाबड़ हाउस) नरीमन हाउस को निशाना बनाया था.
aajtak.in