'गलती से भी सरपंच मेरी पसंद का नहीं हुआ तो...,' BJP MLA ने खुले आम गांव वालों को धमकाया

केंद्रीय मंत्री के बेटे और BJP विधायक नीतेश राणे ने गांव वालों को धमकाते हुए कहा कि उन्हें समझ लेना चाहिए कि उनके गांव को सभी फंड उन्हीं से मिलने जा रहा है, इसलिए सरपंच भी उन्हीं की पसंद का होना चाहिए. ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें एक रुपया नहीं मिलेगा.

Advertisement
बीजेपी विधायक नीतेश राणे (फोटो- पीटीआई) बीजेपी विधायक नीतेश राणे (फोटो- पीटीआई)

कमलेश सुतार

  • मुंबई,
  • 12 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के पुत्र और कनकवली (सिंधुदुर्ग) से बीजेपी विधायक नीतेश राणे एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार नीतेश राणे ने ग्राम पंचायत चुनाव के लिए चल रहे चुनाव अभियान के दौरान ग्रामीणों को धमकी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर सरपंच उनकी पसंद का नहीं है तो उन्हें सरकारी फंड से एक पैसा भी नहीं मिलेगा. 

Advertisement

नंदगांव में एक चुनावी रैली में नीतेश राणे ने कहा कि अगर गांव वाले गलती से भी उसकी पसंद का सरपंच नहीं चुनते हैं तो वो सरकारी फंड गांव तक नहीं आने देंगे और ये गांव विकास से दूर रह जाएगा. इस रैली के समय गांव वाले और सरपंच वहां मौजूद थे.  

गलती से भी कोई सरपंच चुना जाता है जो...

नीतेश राणे ने कहा, ""मैं इसके बारे में बहुत स्पष्ट रहूंगा. कोई भी गांव जो मेरी पसंद का सरपंच चुनता है, उसे ही मेरी तरफ से फंड मिलेगा. मैं कुछ भी नहीं छुपाता; मेरी ट्रेनिंग नारायण राणे स्कूल ऑफ थॉट्स में हुई है. अगर गलती से भी कोई सरपंच चुना जाता है, जो मेरी पसंद का नहीं है, तो मैं यह देखूंगा कि आपको मेरे फंड से एक रुपया नहीं मिले. इसे धमकी समझो या कुछ और, मेरा हिसाब साफ है. "

Advertisement

सभी फंड मेरे हाथ में हैं

गांव वालों को ये याद दिलाते हुए कि वे सत्ताधारी दल के विधायक हैं, नीतेश राणे ने कहा कि वोट करते समय इस बात का ध्यान रखिए कि सभी फंड मेरे हाथ में हैं, चाहे ये जिला योजना फंड हो या फिर ग्रामीण विकास फंड या फिर सेंट्रल फंड, मैं सत्ताधारी पार्टी का विधायक हूं, चाहे वो पालक मंत्री हों, कलेक्टर हों, संबंधित विभागों के मंत्री हों या उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री हों- मुझसे पूछे बिना कोई भी नंदगांव को वित्तीय मद नहीं देगा. इसलिए इसे अपने दिमाग में बिठा लीजिए कि अगर सरपंच नीतेश राणे के पसंद का नहीं होगा तो नंदगांव में विकास भी नहीं होगा. 

नारायण राणे को ऐसा ही अहंकार था

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे, UBT) ने इस धमकी को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. शिवसेना (UBT) के विधायक वैभव नायक ने कहा कि, "नारायण राणे जब मुख्यमंत्री थे, तो ऐसा ही अहंकार था. सत्ता का ऐसा ही नशा अब हम देख रहे हैं. हालांकि, सिंधुदुर्ग के लोग उन्हें वह जगह दिखाएंगे, जैसा उन्होंने पहले नारायण राणे को हराकर दिखाया था."

वोट मांगने का अधिकार है, दादागिरी का नहीं

इस बीच महाराष्ट्र सरकार नीतेश राणे के इस बयान से दूरी बनाने की कोशिश कर रही है. उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा कि उन्हें नहीं पता है कि नीतेश राणे ने वास्तव में कहा क्या लेकिन सभी को वोट मांगने और पार्टी का विस्तार करने का अधिकार है, लेकिन इसमें किसी तरह की दादागिरी नहीं होनी चाहिए.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement