मुंबई: पवार के ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए मिलेगी दूसरी जगह, सुलझा MHADA फ्लैट्स का मामला

NCP नेता और महाराष्ट्र के आवासीय मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने बताया है कि करी रोड की जगह दादर के नायगांव के महाडा फ्लैट टाटा अस्पताल को सौंपे जाएंगे.

Advertisement
शरद पवार और उद्धव ठाकरे के बीच बढ़ती दिख रही रार शरद पवार और उद्धव ठाकरे के बीच बढ़ती दिख रही रार

साहिल जोशी

  • मुंबई,
  • 24 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST
  • महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार में अनबन की खबरें थीं
  • अब टकराव को खत्म करने के लिए शिवसेना-NCP कोशिश कर रही हैं

महाडा फ्लैट्स (MHADA) मसले पर शिवसेना और एनसीपी के बीच जो टकराव हुआ था, अब वह खत्म होता दिख रहा है. जानकारी मिली है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार के ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए अब दूसरी जगह फाइनल कर ली गई है. दरअसल, टाटा मेमोरियल अस्पताल को जो महाडा फ्लैट्स (MHADA) दिए जाने थे, उसके हस्तांतरण पर रोक लगा दी गई थी. इन फ्लैट्स की चाभी खुद शरद पवार ने टाटा अस्पताल के अधिकारियों को सौंपी थी. इनकी जगह अब दूसरी के फ्लैट्स अस्पताल को दिए जाएंगे.

Advertisement

मुंबई के परेल स्थित टाटा मेमोरियल अस्पताल में कैंसर का इलाज कराने देशभर से मरीज आते हैं. इन लोगों के लिए सरकार ने महाडा के फ्लैट अस्थाई रूप से टाटा अस्पताल को सौंपने का फैसला किया था, इनकी चाभी खुद एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने टाटा अस्पताल के अधिकारियों को सौंपी थी. ये 100 फ्लैट करी रोड पर स्थित हैं.

टाटा अस्पताल को दूसरी जगह मिलेंगे फ्लैट्स

स्थानीय शिवसेना विधायक अजय चौधरी ने इस पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा था कि इस फैसले से करी रोड के स्थानीय लोग नाराज हैं. इसके बाद चौधरी ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की. फिर फ्लैटों के हस्तांतरण पर रोक लगा दी गई.

अब विवाद को सुलझाने के लिए दूसरी जगह फ्लैट्स दिए जाने की बात कही जा रही है. एनसीपी से आने वाले महाराष्ट्र के आवासीय मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने बताया है कि अब करी रोड की जगह दादर के नायगांव के महाडा फ्लैट टाटा अस्पताल को सौंपे जाएंगे. आव्हाड ने इस फैसले के लिए उद्धव ठाकरे का आभार जताया है.

Advertisement

शरद पवार से मिले थे संजय राउत

बुधवार रात संजय राउत दिल्ली में शरद पवार से मिले थे. इस बारे में उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी. राउत बोले कि शरद पवार ने कहा है कि उद्धव ठाकरे लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं और महाराष्ट्र सरकार पूरे पांच साल चलेगी.

टाटा मेमोरियल अस्पताल कैंसर के इलाज के लिए देशभर में माना हआ अस्पताल है. देश के कोने-कोने से यहां मरीज इलाज के लिए आते हैं. इलाज में लंबा समय लगता है. ज्यादातर मरीज आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं. उनके तीमारदारों के लिए इतने दिन मुंबई में होटल या किराए पर कमरा लेकर रहा संभव नहीं होता, इसलिए परेल में टाटा अस्पताल के आस-पास स्थित फुटपाथ पर बड़ी संख्या में मरीजों के रिश्तेदार रहते मिल जाएंगे. इन लोगों के लिए महाराष्ट्र सरकार ने महाडा के फ्लैट अस्थायी रूप से टाटा अस्पताल को सौंपने का फैसला किया है.

लेकिन खुद शरद पवार ने जिस प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया वो प्रोजेक्ट उद्धव ठाकरे ने बिना NCP से बात किए रोका इसपर पवार की पार्टी नाराज नजर आई. लेकिन विवाद को बढ़ाने की जगह अब मुद्दे को सुलझाने की कोशिश जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement