मुंबई में ओवरटेक की कोशिश पर स्कूटर सवारों ने कारचालक को चाकू से गोदा, हुई मौत

मुंबई के विक्रोली इलाके में रविवार को रोड रेज की एक घटना में 34 साल के कार डीलर ज़ीशान रफीक़ शेख की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. कुरला जाते समय ओवरटेक को लेकर हुए विवाद में स्कूटर सवार ने हमला कर दिया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है. यह सांकेतिक तस्वीर है.

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 25 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST

मुंबई के विक्रोली इलाके में रविवार दोपहर एक सड़क विवाद ने जानलेवा मोड़ ले लिया, जब 34 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान ज़ीशान रफीक़ शेख के रूप में हुई है, जो विक्रोली इलाके में कार डीलर का काम करता था. यह जानकारी पंतनगर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने दी.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि जीशान शेख अपने एक मित्र के साथ कुरला की ओर जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में उनका एक स्कूटर सवार से ओवरटेकिंग को लेकर विवाद हो गया. स्कूटर पर एक महिला भी पीछे बैठी थी. बहस ने देखते ही देखते उग्र रूप ले लिया और स्कूटर सवार ने ज़ीशान पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया.

Advertisement

चाकू के वार से ज़ीशान गंभीर रूप से घायल हो गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस ने हत्या और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि हमला पूर्व नियोजित था या सड़क विवाद के चलते अचानक हुआ.

ज़ीशान की हत्या से उसके परिवार और इलाके में शोक की लहर है. स्थानीय लोगों ने घटना पर चिंता जताते हुए पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है. फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement