बाघ बन गया जंगल का जल्लाद! तेंदूपत्ता तोड़ने गई बुजुर्ग महिला की मौत, दो दिन में चार महिलाओं की गई जान

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में बाघ का आतंक बढ़ता जा रहा है. रविवार को मूल तहसील के महादवाड़ी गांव में तेंदूपत्ता तोड़ने गई 65 वर्षीय महिला पर बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया. इससे पहले शनिवार को सिंदेवाही में तीन महिलाओं की जान जा चुकी है. लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत हैं.

Advertisement
जंगल में पड़ा मिला शव. जंगल में पड़ा मिला शव.

विकास राजूरकर

  • चंद्रपुर,
  • 11 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में बाघ के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शनिवार को सिंदेवाही तहसील में तीन महिलाओं की मौत के बाद, रविवार 11 मई को एक और दर्दनाक हादसा सामने आया है. मूल तहसील के महादवाड़ी गांव में तेंदूपत्ता तोड़ने गई 65 वर्षीय विमला बुधा डोंडे नाम की बुजुर्ग महिला पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

Advertisement

दरअसल, यह घटना महादवाड़ी पिंपळखुट बीट के कंपार्टमेंट नंबर 537 में सुबह उस वक्त हुई जब विमला अन्य महिलाओं के साथ तेंदूपत्ता इकट्ठा करने जंगल गई थी. तभी झाड़ियों में छिपे बाघ ने घात लगाकर हमला किया. ग्रामीणों ने जब विमला की चीखें सुनीं, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. शनिवार को सिंदेवाही तहसील में भी ठीक ऐसी ही स्थिति में तीन महिलाओं की जान चली गई थी.

यह भी पढ़ें: चंद्रपुर में बाघ का कहर, पत्ते बीनने गई तीन महिलाओं को बनाया शिकार

आज की घटना में मृतक महिला विमला अपने गांव की अन्य महिलाओं के साथ जंगल गई थी, तभी झाड़ियों में छिपे बाघ ने उस पर घात लगाकर हमला कर दिया. चंद्रपुर जिले में इन दिनों तेंदूपत्ता संकलन का मौसम चल रहा है, जिसके चलते बड़ी संख्या में ग्रामीण जंगलों की ओर जा रहे हैं. दूसरी ओर, भीषण गर्मी में पानी की तलाश में बाघों की भी जंगल में सक्रियता बढ़ गई है, जिससे इंसानों और बाघों का आमना-सामना बार-बार हो रहा है.

Advertisement

इस घटना से पूरे महादवाड़ी गांव में डर और दहशत का माहौल है. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश है. वे तेंदूपत्ता सीजन के दौरान सुरक्षा इंतजामों और निगरानी को लेकर सवाल उठा रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement