Mumbai News: बैटरी चुराकर ऑटो से भाग रहे थे चोर, कांस्टेबल ने एक KM तक दौड़कर पकड़ा

मुंबई के विक्रोली इलाके से पुलिस ने एक बैटरी चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस को उसके पास से चार बैटरियां और कटर बरामद किया. पुलिस ने बताया चोर गाड़ियों से बैटरी चुराकर बचते थे. पिछले कुछ दिनों से इलाके में बैटरी चोरी होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही थी. आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके अन्य साथियों का पता लगया जा रहा है.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 12 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

मुंबई के विक्रोली इलाके में पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में बैटरी चोर को गिरफ्तार किया. उसके पास से पुलिस ने चार बैटरियां और एक कटर बरामद किया. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि पिछले काफी समय से इलाके में बैटरी चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही थी.

जिसके कारण गस्त को बढ़ाया गया था. पुलिस इसे बड़ी कामयाबी के तौर पर देख रही है. आदालत में पेश करने के बाद चोर को जेल भेज दिया जाएगा. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि गस्त के दौरान कांस्टेबल को एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर पर शक हुआ. जब ऑटो ड्राइवर ने कांस्टेबल को अपनी की तरफ आते देखा तो वह तेजी भागा. पुलिस कांस्टेबल भी उसका पीछा करने लगा और करीब एक किलोमीटर भागने के बाद फिल्मी स्टाइल में ऑटो ड्राइवर को दबोच लिया.

लेकिन पीछे की सीट पर बैठा उसका साथी फरार होने में कामयाब रहा. ऑटो की तलाशी के दौरान 4 बैटरियां और एक कटर मिला. पुलिस इस ममाले की गंभीरता से जांच कर रही है. 

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह गाड़ियों से बैटरी चुराकर बेच देते थे. ऑटो ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसका ऑटो रिक्शा जब्त कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. साथ फरार आरोपी को पकड़ने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं 

Advertisement

(रिपोर्ट- एजाज़ खान)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement