ठाणे से अगवा 4 साल की बच्ची मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में मिली... घर के सामने से उठा ले गया था 25 साल का युवक

महाराष्ट्र के ठाणे से अगवा की गई 4 साल की मासूम बच्ची को पुलिस ने मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से बरामद कर लिया है. बच्ची का अपहरण एक अज्ञात युवक ने उसके घर के पास से किया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से आरोपी की पहचान की और उसे अरेस्ट कर लिया. बच्ची को परिजनों के पास लौटाया जा रहा है.

Advertisement
ठाणे से अगवा हो गई थी बच्ची. (Representational image) ठाणे से अगवा हो गई थी बच्ची. (Representational image)

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 26 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले से अगवा की गई 4 साल की बच्ची को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से सकुशल बरामद कर लिया. इस मामले में पुलिस ने 25 साल के एक युवक को अरेस्ट किया है, जो बच्ची को लेकर वहां पहुंचा था. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है, जबकि बच्ची को परिवार के पास लौटाया जा रहा है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, यह घटना मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे की है, जब ठाणे जिले के बदलापुर (वेस्ट) स्थित रमेश्वाड़ी इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति ने बच्ची को उसके घर के पास से अगवा कर लिया. बच्ची के गायब होने के बाद जब परिजनों ने काफी खोजबीन की और कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने तुरंत पुलिस से संपर्क किया. बदलापुर पुलिस स्टेशन में किडनैपिंग का केस दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें: तीन बेटियां पैदा हो गईं, बेटा चाहिए था... आगरा से 4 साल के मासूम को किडनैप करने वाले पति पत्नी गिरफ्तार

इस मामले को लेकर चार पुलिस टीमें बनाई गईं, जो बच्ची की तलाश में जुट गईं. घटनास्थल और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें एक युवक को बच्ची को गोद में लिए जाते हुए देखा गया. इसी आधार पर पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और खुफिया जानकारी जुटाकर आरोपी की लोकेशन को ट्रैक किया.

Advertisement

जांच में पता चला कि बच्ची को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के उमरेठ थाना क्षेत्र में ले जाया गया है. ठाणे पुलिस की एक टीम को तुरंत छिंदवाड़ा भेजा गया. स्थानीय पुलिस की मदद से बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया गया. बच्ची को जिस व्यक्ति के साथ पाया गया, उसे हिरासत में ले लिया गया है.

बदलापुर (वेस्ट) पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर अनिल थोरवे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की उम्र 25 साल है और वह कौन है, कहां से आया है, और बच्ची का अपहरण क्यों किया, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके. फिलहाल बच्ची और आरोपी दोनों को वापस ठाणे लाया जा रहा है. बच्ची की मेडिकल जांच भी कराई जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement