आईटी प्रोफेशनल से ठगे 1.96 करोड़ , फिर शराब में जहर मिलाकर पिलाया... इनवेस्टमेंट के नाम पर रची साजिश

महाराष्ट्र के ठाणे में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक आईटी प्रोफेशनल से न केवल करीब दो करोड़ रुपये की ठगी की गई, बल्कि उसे शराब में जहर मिलाकर मारने की कोशिश भी की गई. आरोपी ने पहले दोस्ती की, फिर संपत्ति हथियाने की योजना बनाई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश और ठगी के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
आईटी प्रोफेशनल से ठगी. (सांकेतिक तस्वीर) आईटी प्रोफेशनल से ठगी. (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 12 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

महाराष्ट्र के ठाणे में एक आईटी प्रोफेशनल से 1.96 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई. इसके बाद उसे जहर देकर मारने की कोशिश की. आरोपी ने पहले दोस्ती कर पीड़ित को जमीन में इनवेस्टमेंट के नाम पर फंसाया, फिर धीरे-धीरे उसकी संपत्ति हड़पने की साजिश रची. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, यह मामला ठाणे का है. यहां मुंबई के सायन निवासी अजींक्य अशोक मोहिते के खिलाफ धोखाधड़ी और हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया गया है. शिकायत के अनुसार, आरोपी ने जुलाई 2022 से फरवरी 2025 के बीच 43 वर्षीय आईटी प्रोफेशनल से न केवल करोड़ों रुपये ऐंठे, बल्कि उसकी जान लेने की भी कोशिश की.

यह भी पढ़ें: MP: मेट्रोमोनियल साइट पर शादी का झांसा देकर NRI युवक से 2.68 करोड़ रुपये की ठगी, भाई-बहन गिरफ्तार

शुरुआत में मोहिते ने पीड़ित से दोस्ती की और उसे रत्नागिरी जिले के चिपलून में जमीन में इनवेस्टमेंट करने के लिए राजी कर लिया. इसी बहाने आरोपी ने उससे 92.7 लाख रुपये कैश ऐंठ लिए. इसके बाद मोहिते ने दबाव बनाकर, धमकी देकर और ब्लैकमेल करके पीड़ित से कीमती दस्तावेज और संपत्ति से जुड़े कागजात भी अपने नाम करवाने की कोशिश की.

Advertisement

आरोपी ने पीड़ित से 1.03 करोड़ रुपये कीमत के सोने के सिक्के भी ले लिए. इस पूरे मामले में सबसे खतरनाक मोड़ तब आया, जब आरोपी ने पीड़ित को शराब में सफेद रंग का संदिग्ध पाउडर मिलाकर पिलाया.

शिकायत में कहा गया है कि शराब में शक्तिशाली ट्राइसायक्लिक एंटीडिप्रेसेंट्स और बार्बिटुरेट्स मिले थे, जो ज्यादा मात्रा में जानलेवा हो सकते हैं. फॉरेंसिक रिपोर्ट में इन केमिकल्स की पुष्टि हुई है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. वित्तीय लेन-देन, मेडिकल रिपोर्ट्स के साथ गवाहों के बयान लिए जा रहे हैं. हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement