महाराष्ट्र के ठाणे जिले में नारकोटिक्स सेल को बड़ी सफलता मिली है. जिले में एंटी नारकोटिक्स सेल के अलग-अलग अभियानों में दो लोगों को मेफेड्रोन और प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी एक न्यूज एजेंसी को एक अधिकारी ने दी.
मामले के संबंध में जानकारी देते हुए ठाणे शहर के पुलिस पीआरओ शैलेश साल्वी ने बताया कि 11 दिसंबर को एएनसी की टीम ने मुंब्रा के खरदी-दिवा रोड पर मोहम्मद अब्दुल रहमान सैय्यद को 60 ग्राम मेफेड्रोन के साथ पकड़ा, जिसकी कीमत 7.43 लाख रुपये थी.
यह भी पढ़ें: ठाणे: रिश्वत मांगने के आरोप में पुलिस ने महिला सरपंच पर दर्ज किया मुकदमा
अधिकारी ने बताया कि शिल-दैघर पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. अधिकारी ने बताया कि नवाज पावले को 3.63 लाख रुपये कीमत की कफ सिरप की 720 बोतलों के साथ दैघर से गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ भी नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट के साथ-साथ ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ गिरफ्तारी हुई है. इससे पहले भी कई राज्यों की टीमों की तरफ से प्रतिबंधित सिरप के साथ कई लोगों को पकड़ा जा चुका है. बीते दिनों बिहार में निकोटिन वाले नशीली दवाओं के साथ कुछ लोगों को पकड़ा गया था.
आरोपियों के पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा भी बरामद की गई थी. इसमे करीब दो सौ से ज्यादा सिर्फ निकोटिन वाले सिरप मिले थे. इसके आलावा नशीली टेबलेट भी बरामद हुई थी.
aajtak.in